ETV Bharat / state

बेतिया: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हड़ताल पर, इमरजेंसी सहित ओपीडी सेवा भी ठप

author img

By

Published : Sep 13, 2019, 11:56 PM IST

हंगामा

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. जिसको लेकर चिकित्सक और परिजनों के बीच गाली-गलौज होने लगी.

बेतिया: पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया शहर में पुलिस ने जूनियर डॉक्टर की पिटाई कर दी. जिसके विरोध में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के साथ ओपीडी सेवा को भी ठप कर दिया गया है. इस वजह से बड़े पैमाने पर मरीज पलायन कर रहे हैं. सभी चिकित्सकों ने जूनियर डॉक्टर ओपीडी के बाहर प्रदर्शन किया. बेतिया पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक हड़ताल पर

चिकित्सकों की मांग है कि आरोपी दरोगा को जल्द से जल्द निलंबित किया जाए. साथ हीं डॉक्टरों की सुरक्षा की भी मांग की जा रही है.

क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि देर रात नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के लालबाबू सिंह के पुत्र को सांप ने काट लिया था. उसे लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे थे. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. इसी को लेकर चिकित्सकों और परिजन के बीच गाली-गलौज होने लगी. हंगामे की सूचना मिलते हीं नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और हंगामें को शांत कराने के दौरान एक चिकित्सक की पिटाई कर दी. इसके बाद यह विवाद चिकित्सकों और पुलिस के बीच शुरू हो गया.

बेतिया
अस्पताल में उमड़ी भीड़

कार्रवाई की मांग पर अड़े चिकित्सक
इस घटना की सूचना मिलते ही रात में एसडीपीओ और एसडीएम सदर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. चिकित्सकों ने उनकी बात नहीं मानी और सुबह से हीं अस्पताल की सभी सेवाओं को ठप कर दिया. इस वजह से सुबह से ही अस्परताल में मरीजों की लंबी कतार लगी रही. गंभीर मरीजों का भी इलाज नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण मरीज और उनके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं.

वहीं पुलिस की माने तो भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस बलपूर्वक लोगों को हटा रही थी. भीड़ में पहचान करना मुश्किल था कि कौन चिकित्सक है और कौन परिजन हैं. वहीं, जिस चिकित्सक पर पिटाई का आरोप लगा है, उसने अपना ड्रेस भी नहीं पहना था.

Intro:बेतिया: पुलिस द्वारा पिटाई के विरोध में जूनियर डॉक्टर पर, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के साथ ओपीडी सेवा भी ठप ।



Body:बेतिया से बड़ी खबर है जंहा जूनियर डॉक्टर की पुलिस द्वारा पिटाई के विरोध में गर्वनमेंट मेडिकल कालेज का चिकीत्सक हड़ताल पर चले गए हैं और मेडिकल कालेज अस्पताल में इमरजेंसी सेवा के साथ ओपीडी सेवा को भी ठप कर दिया है। जिससे बड़े पैमाने पर मरीज पलायन कर रहें है और मरीजो को काफी परेशानी हो रही है। सुबह से हीं जूनियर डॉक्टर ओपीडी के बाहर प्रदर्शन कर रहें है और बेतिया पुलिस मुर्दाबाद का नारा लगा रहें है ।चिकीत्सक आरोपी दरोगा को निलम्बित करने व डाक्टरो को सुरक्षा देने की मांग पर अड़े हुए है।Conclusion:बताया जा रहा है की कल देर रात नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के लालबाबू सिंह के पुत्र को सांप ने काट लिया था जिसे लेकर परिजन मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे थे, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।परिजन ईलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे और ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको के साथ साथ अन्य चिकीत्सक भी पहुंच गए और मरीज के परिजन के साथ गाली गलौज होने लगी ।इसी बीच हंगामे की सूचना मिलते हीं नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और हंगामे को शांत कराने के दौरान एक चिकीत्सक की पिटाई कर दी। जिसके बाद चिकीत्सको व पुलिस के बीच विवाद शुरू हो गया, इधर घटना की सूचना मिलते हीं रात में एसडीपीओ सदर व एसडीएम सदर अस्पताल पहुंचे और चिकीत्सको को कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन चिकीत्सक नहीं माने और सुबह से हीं अस्पताल की सभी सेवाओ को ठप कर दिया है, चिकीत्सक आरोपी दरोगा को निलम्बित करने की मांग के साथ साथ चिकीत्सको को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग पर अड़े हुए है, हालांकी अभी तक कोई प्रशासनिक पदाधिकारी मेडिकल कालेज अस्पताल नहीं पहुंचा है जिससे मरीजो को काफी परेशानी हो रही है ।ईलाज नहीं होने के कारण मरीज अस्पताल से पलायन कर रहें है, सुबह से हीं ओपीडी के बाहर मरीजो की लम्बी कतार लगी हुई है लेकिन चिकीत्सक ओपीडी के गेट पर हीं बैठकर प्रदर्शन कर रहें है ।और तो और गंभीर मरीजो का भी ईलाज नहीं किया जा रहा है जिससे मरीज व उसके परिजन दर दर भटकने को मजबुर हैं, हालाकी यह पहला मौका नहीं है जब इस अस्पताल में हंगामा हुआ है इससे पहली भी कई दफे अस्पताल में हंगामा हुआ लेकिन इस बार चिकीत्सक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।हालाकी चिकीत्सको ने आरोपी दरोगा की पहचान कर ली है और उस पर कार्र‌वाई की मांग कर रहें है ।वहीं पुलिस की माने तो भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस बलपूर्वक लोगो को हटा रही थी और भीड़ में यह पहचान करना मुश्किल था की कौन चिकीत्सक है और कौन परिजन ।क्योंकि जिस चिकीत्सक पर पिटाई का आरोप लगा है उसने अपना ड्रेस भी नहीं पहना था।

बाइट- जूनियर डॉक्टर, गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज

बाइट- मरीज के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.