ETV Bharat / state

तीन बच्चों के बाप ने नेपाल की लड़की को 3 बार किया प्रेग्नेंट, शादी का नाम सुनकर हुआ फरार

author img

By

Published : Aug 31, 2021, 2:59 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 6:56 PM IST

बेतिया
पश्चिमी चंपारण

काठमांडू की लड़की से बेतिया के शादीशुदा युवक ने झांसा देकर दुष्कर्म किया. जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी नेपाल से वापस बेतिया लौट आया. जब लड़की उसे खोजते हुए गांव पहुंची तो...पढ़ें पूरी खबर-

पश्चिम चंपारण: शादीशुदा युवक के सिर इश्क का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने एक लड़की की जिंदगी तबाह कर दी. युवक तीन बच्चों का पिता है बावजूद इसके उनसे कुंवारी लड़की को शादी का झांसा देकर फंसा लिया. दो साल तक उसके साथ यौन शोषण (Sexual Abuse) किया और जब गर्भवती हो गई तो उसका जबरदस्ती गर्भपात (Abortion) कराया. ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार हुआ.

ये भी पढ़ें- 13 साल लिव इन के बाद लव जिहाद का आरोप, अदालत में खुल गई पोल

दरअसल, नेपाल के काठमांडू (Capital Of Nepal, Kathmandu) की रहने वाली एक युवती ने बेतिया (Bettiah) के शिकारपुर थाना क्षेत्र के चांनकि निवासी नेयाज अंसार से प्यार कर बैठी थी. दो साल तक उनके बीच प्रेम प्रसंग रहा. उसे नहीं पता था कि नेयाज शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है. वो लगातार उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. युवती तीन बार गर्भवती हुई और तीनों बार उसका जबरन गर्भपात करवाया.

उसके बाद भी युवती ने आरोपी युवक पर शादी का दबाव डाला तो वो उसे छोड़कर फरार हो गया. युवक को खोजते हुए युवती नेपाल से बिहार आई तो उसे पता चला कि उसका प्रेमी शादी शुदा है और तीन बच्चों का पिता है. अपने साथ हुए धोखे पर उसने पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही पुलिस से उसने न्याय की गुहार भी लगाई.

जब युवती नेयाज के घर पहुंची तो उससे जोरजबरदस्ती की गई. नेयाज के घर पर नहीं होने की बाद कहकर भगा दिया गया. इसके बाद भी लड़की वहीं घर के बाहर चौखट पर बैठ गई तो गालीगलौज की जाने लगी. महिला को मजबूरन थाने का रुख करना पड़ा. महिला इंसाफ की गुहार लगाते हुए महिला थाने पहुंची और पूरी दास्तां कह सुनाई. उसने आरोपी नेयाज पर कार्रवाई की मांग की है.

ये भी पढ़ें- दो दोस्तों के संग पति ने पत्नी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता पहुंची थाने

Last Updated :Aug 31, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.