ETV Bharat / state

Bagaha News: 'मुझे मारने की नियत से दबंगों ने घर में आग लगा दी', न्याय के लिए दर-दर भटक रही महादलित महिला का आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 7:22 AM IST

बगहा में एक विधवा महिला (Mahadalit Woman Upset In Bagaha) न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. महिला का आरोप है कि दबंगों ने उसे जलाकर मारने की नियत से उसके घर में आग लगा दी थी, लेकिन घटना के 9 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पढ़ें पूरी खबर..

महादलित विधवा महिला
महादलित विधवा महिला

बगहाः बिहार के बगहा के पटखौली थाना के करीब स्थित नरैनापुर मोहल्ले की एक विधवा महिला ने दबंगों पर उसे जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है लेकिन महिला के मुताबिक अब तक इस मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. पीड़ित महिला रोज थाने के चक्कर काट रही है.

ये भी पढ़ेंः बगहा: आग लगने से 7 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान

महादलित महिला के घर में लगी आगः दरअसल पटखौली थाना क्षेत्र के नरैनापुर वार्ड नं 5 निवासी महादलित विधवा महिला ज्ञान्ति देवी ने एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बीते 29 तारीख को जब वह अपने झोपड़ीनुमा घर में बच्चे के साथ सो रही थी, तभी अचानक उसकी आंख खुली तो घर में आग की तेज लपटें दिखीं. आग बढ़ता देख वह बच्चे को लेकर घर से बाहर भागी. इस दौरान वह आंशिक तौर पर झुलस भी गई. चीख पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी और सब कुछ जलकर खाक हो गया था.

घर जल जाने सड़क पर आया परिवारः पीड़िता का आरोप है कि अगलगी के बाद घर से बाहर निकलने पर उसने गांव के कुछ असामाजिक तत्वों और दबंगों को भागते हुए देखा जिनकी पहचान भी हुई है. लिहाजा पीड़िता ने लोगों द्वारा बनाये गए वीडियो के साथ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि घटना बीते 29 सितंबर के मध्य रात्रि का है, जिसके बाद महिला को ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया था. अब घर जल जाने के बाद पूरा परिवार सड़क पर खुले आसमान के नीचे आ गया है.

"29 सितंबर को घर में बच्चे के साथ सोए थे. रात में अचानक आग की तपिश से आंख खुली तो देखा घर में आग लगी है, किसी तरह बच्चे को लेकर घर से बाहर निकले, बाहर में कुछ लोगों को भागते हुए देखा. सब इसी गांव के हैं. घर में आग उन्हीं ने लगाई थी. थाना में गुहार लगाने के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर भी दर्ज नहीं किया है"- ज्ञान्ति देवी, पीड़ित महिला

'अगलगी का मामला संदिग्ध': इस मामले में पटखौली थानाध्यक्ष नीतेश कुमार का कहना है- "आवेदन मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. ग्रामीणों से पूछताछ में प्रथम दृष्टया आगलगी का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. घटना के साथ-साथ जमीन की भी जांच शुरू कर दी गई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.