ETV Bharat / state

Liquor Ban In Bihar: पुलिस को देख भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी पलटी, दारू लूटने की मची होड़

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 11:38 AM IST

बगहा में शराब की तस्करी में लगे दो तस्कर उस वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए जब वो हरियाणा से शराब लेकर बिहार आ रहे थे. पुलिस को देख भाग रहे शराब कारोबारियों की कार गड्ढे में पलट गई और उसके बाद गांव के लोग शराब लूटने में जुट गए.

लिकर लूटने की मची होड़
लिकर लूटने की मची होड़

पुलिस को देख भाग रहे शराब तस्करों की गाड़ी पलटी

बगहाः बिहार के बगहा में गाड़ी पलटने से दो शराब तस्कर बुरी तरह घायल हो गए हैं. बताया जाता है की पुलिस की गश्ती टीम को देखकर शराब तस्कर तेजी से गाड़ी भगाने लगे. जिसके बाद पुलिस भी उनका पीछा करने लगी. इसी दौरान उनकी गाड़ी पलट गई और शराब की बोतलें नीचे बिखर गईं, जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीण शराब लूटने लगे. घटना बगहा नगर थाना के मलपुरवा नहर के पास की है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

हरियाणा से लाई जा रही थी खेप: बताया जाता है की शराब तस्कर हरियाणा से शराब की खेप लेकर यूपी के रास्ते बिहार आ रहे थे. इसी दौरान छोटकी पट्टी के पास पुलिस जांच देख वो अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में भगाने लगे. जिससे बगहा के मलपुरवा पुल के पास उनकी स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों की मानें तो गाड़ी पलटने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जहां शराब बिखरा हुआ देख लोग लूटने की फिराक में लग गए. इसी बीच पुलिस भी वहां पहुंच गई और शराब को जब्त कर लिया. साथ ही वाहन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों तस्करों को इलाज के लिए पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.

गाड़ी से मिली 3 अलग-अलग नंबर प्लेट बताया जा रहा है गाड़ी के पास से तीन नंबर प्लेट लिखा गाड़ी का नंबर मिला है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है की दिल्ली, यूपी और बिहार राज्यों में पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने इस नंबर प्लेट का उपयोग किया होगा. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया की पुलिस को शक हुआ तो उसने पीछा करना शुरू किया जिसके बाद गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें से भारी मात्रा में हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब बरामद हुई.

"हरियाणा मेड अंग्रेजी शराब बिहार लाई जा रही थी. दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. जिनसे पूछताछ कर गिरोह से जुड़े लोगों का पता लगाया जाएगा. फिलहाल उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है"- अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष

"हरियाणा के दो लोगों को घायल अवस्था में 112 की पुलिस लेकर आई थी. जिसमें एक का नाम सुरजीत सिंह और दूसरे का मनदीप गुहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं. एक व्यक्ति की जांच की जा रही क्योंकि ऐसा प्रतीत हो रहा है की उसके शरीर में फ्रेक्चर हो गया है"- डॉ विनय कुमार, चिकित्सक

आपको बता दें कि बिहार में 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन पुलिसिया सख्ती के बावजूद शराब तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. यूपी बिहार सीमा से होकर अमूमन शराब की खेप बिहार में आती है. कई मर्तबा शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं तो कई बार तस्कर शराब की तस्करी में कामयाब भी हो जाते हैं. आज सुबह बगहा में शराब तस्कर अपने मंसूबों में उस समय नाकामयाब हो गए जब पुलिस से बच निकलने के चक्कर में उनकी गाड़ी पलट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.