ETV Bharat / state

Bagaha Leopard Rescue : घर में घुसे तेंदुए को देख गांव में मचा कोहराम, ट्रेंकुलाइज कर हुआ रेस्क्यू, देखें VIDEO

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 12:04 PM IST

बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों से भटकता हुआ एक तेंदुआ रिहायशी इलाके के घर में घुस गया. तेंदुए को देखकर घर वाले डर गए. उसे कमरे में कैद कर लिया जिससे वन विभाग का काम आसान और सुरक्षित हो गया. पढ़ें पूरी खबर-

Bagha Leopard Rescue
Bagha Leopard Rescue

तेंदुए को घर से रेस्क्यू कर निकाला

बगहा: बिहार के बगहा में देर रात भटकता हुआ एक तेंदुआ घर में घुस आया. घर में बंधी बकरी को शिकार समझकर वो इस ओर आ गया. उसने बकरी का शिकार भी कर लिया. आवाज होने पर घरवालों ने देखा तो सामने तेंदुआ खड़ा था. उन्होंने तेंदुएं को कमरे में बंद कर दिया. इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ट्रेंकुलाइजर कर से साथ वीटीआर से सटे रामपुर के महाली टोला स्थित ललन यादव के घर पर पहुंची. वन विभाग की टीम को परिजनों ने बताया कि उन्होंने तेंदुए को कमरे में कैद कर रखा है.

ये भी पढ़ें-Leopard in Bahraich : हैंडपंप से पानी पी रही बच्ची को जबड़े में दबाकर भागा खूंखार तेंदुआ, गन्ने के खेत में मिला शव

ट्रेंकुलाइज कर बगहा में पकड़ा गया तेंदुआ: तेंदुआ बहुत ही उग्र लग रहा था. किसी भी अनहोनी के चलते विन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करने का फैसला किया. घंटों मशक्कत के बाद वन अमले की टीम को कामयाबी मिल गई. वन विभाग ने उसे ट्रेंकुलाइज करके पकड़ लिया. पहले उसके सेहत की जांच की गई फिर उसे वापस वीटीआर के जंगलों में छोड़ दिया गया. बता दें कि तेंदुए के गांव में देखे जाने और आने की सूचना से खलबली मच गई थी. जब तक तेंदुए को वन विभाग के द्वारा नहीं पकड़ा गया लोगों की जान हलक में ही अटकी रही.

एक घर में घुसकर बकरी को बनाया था निवाला: ये पूरा मामला मदनपुर वन क्षेत्र से ठीक सटा हुआ है.रिहायशी इलाके में वन्य जीवों का खुलेआम घुमने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पिछले हफ्ते पिपरासी दियारा क्षेत्र में खेत में गेंहू का फसल काट रहे एक किसान पर तेंदुआ ने हमला किया था. इसी बीच तेंदुआ ने अपना ठिकाना बदल वीटीआर से सटे रामपुर के मलाही टोला स्थित ललन यादव के घर में घुस गया. उसने एक बकरी को भी निवाला बना लिया. गनीमत रही कि घर वाले जाग गए और उसे एक कमरे में सुरक्षित रहकर बंद कर दिया. नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.

तेंदुए का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा: पिछले हमले में भी किसान ने दो-दो तेंदुए को एक साथ देखे जाने की बात कही थी. वन विभाग तब से लगातार ट्रैक कर रहा था. बाद में तेंदुए के फुटमार्क से पता चला कि एक तेंदुआ जंगल में चला गया है जबकि दूसरा तेंदुआ मदनपुर वन क्षेत्र के जंगल में बाहर निकल आया है. दूसरे तेंदुए को वन विभाग ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.