ETV Bharat / state

Bettiah News: शराब तस्करों के मंसूबे को पुलिस ने किया नाकाम, नदी किनारे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

author img

By

Published : May 2, 2023, 7:32 PM IST

नदी किनारे से भारी मात्रा में शराब बरामद
नदी किनारे से भारी मात्रा में शराब बरामद

पश्चिम चंपारण जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बार फिर से शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. नौतन थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए नदी किनारे से भारी मात्रा में शराब बरामद किया. हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नदी किनारे से भारी मात्रा में शराब बरामद

बेतिया: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्ण रूप से लागू है. उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम इसे प्रभावि तरीके से लागू करने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बेतिया में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने नदी किनारे छापेमारी अभियान चलकर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. तस्कर शराब को परोसी जिले में शिफ्ट करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनकी योजना पर ग्रहण लगा दिया.

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में शराब लदे ट्रक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से लाई जा रही थी बड़ी खेप

शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बताया जाता है कि जिले में पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिले के नौतन पुलिस को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली. उसी सूचना के आधार पर महुआहा गांव के समीप चंन्द्रावत नदी किनारे पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया. पुलिस ने 80 कॉर्टन विदेशी शराब को बरामद कर शराब तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.

80 कार्टन शराब बरामद: पुलिस के मुताबिक शराब कारोबारी शराब की बड़ी खेप पूर्वी चंपारण के मोतीहारी ले जाने के फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस के छापेमारी अभियान के दौरान शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

"गुप्त सूचना मिली कि महुआहा चन्द्रावत नदी किनारे पुआल में विदेशी शराब छुपाकर रखा गया है. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर नदी किनारे छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुआल में छुपा कर रखें 675 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया. तस्कर पुलिस पकड़ से बाहर है."- खालिद अख्तर, नौतन थानाध्यक्ष

शराब तस्करों में हड़कंप: पुलिस के छापेमारी दल में पुलिस के अधिकारी बबलू यादव, सत्येंद्र सिंह, कुमारी अंकिता, सिपाही राजेश कुमार यादव शामिल रहे. पुलिस ने शराब बरामदगी के बाद शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.