ETV Bharat / state

VIDEO: बीच सड़क पर आया विशालकाय अजगर.. वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:04 PM IST

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में विशालकाय अजगर (python spotted in valmiki tiger reserve) सड़क पार करता दिखा. इतने बड़े आकार के अजगर को देखकर लोग हैरान रह गए. पढ़ें पूरी खबर..

python viral video
python viral video

बगहा(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) अंतर्गत वाल्मीकिनगर के गोल चौक से छाता चौक होते हुए हॉस्पिटल कॉलोनी के बीच एक विशालकाय अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए. बताया जा रहा है कि मनोविनोद स्थल के सामने मुख्य सड़क को पार कर जंगल मे जाते हुए विशालकाय अजगर को देखा गया. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और कहा कि इससे बड़ा अजगर अब तक नही देखा था.

पढ़ें- बकरी को निगल रहा था विशालकाय अजगर, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ

वीटीआर में सड़क पार करता दिखा अजगर: वाल्मीकिनगर में सड़क के बीच से होकर गुजर रहे इस अजगर को देख लोगों के होश उड़ गए. दरअसल वाल्मीकिनगर के गोल चौक से छाता चौक जाने वाले सड़क पर देर रात (सोमवार) एक विशालकाय अजगर वीटीआर जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके की तरफ जा रहा था. गर्मी के मौसम में खाना खाकर टहलने निकले लोगों ने इस अजगर को देखा. इतने बड़े अजगर (Huge python spotted in Bagaha) को देख सभी हैरान रह गए और उसका वीडियो (python viral video) बना लिया.

विशालकाय अजगर के देख लोग हुए हैरान: अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है. अजगर को देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं. लोग छोटे-मोटे सांप के बच्चे को देखकर भी डर जाते हैं और दोबारा नजरों के सामने न पड़ने की दुआएं करते हैं. ऐसे में ये तो एक बड़ा अजगर था. लिहाजा हैरान होना लाजमी था. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 20 से 22 फीट अजगर की लंबाई होगी. यह अनुमानित लंबाई है. अगर वीडियो को और करीब से देखा जाए तो अजगर की लंबाई इससे भी कहीं ज्यादा लग रही है. साथ ही उसका वजन भी काफी ज्यादा लग रहा है.

रात में रहें सावधान: वीडियो में अजगर सड़क पार करता नजर आ रहा है. उसे ऐसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. ऐसे में अगर आप वाल्मीकिनगर घूमने के लिए आ रहे हैं तो रात को सावधानी के साथ सड़कों पर निकले. क्योंकि वाल्मीकिनगर में जैसे-जैसे रात का अंधेरा होने लगता है वैसे वैसे वन्यजीवों का सड़कों पर विचरण शुरू हो जाता है.

पढ़ें- बगहा में घर के पास खेत में एक साथ मिले दो अजगर, वन विभाग ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा


लोगों में दहशत: पश्चिम चंपारण जिले में स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के घने जंगलों से निकल कर जंगली जानवर अक्सर रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं. यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरस्वती पूजा (5 फरवरी) के दिन एक व्यक्ति के घर के पीछे विशालकाय अजगर मिला था. जिसकी लम्बाई तकरीबन 20 फीट थी. ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ वन विभाग के हवाले कर दिया था. वहीं बुधवार (2 फरवरी) को फिर से रामनगर में दो अजगर मिले. बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही वन्य जीवों का विचरण तेजी से रिहायशी इलाकों में बढ़ा है. जिससे ग्रामीणों में काफी भय व्याप्त है. अभी हाल में ही घर मे घुसकर भालू ने महिला पर धावा बोल दिया था. महिला को भालू ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इन घटनाओं के कारण लोगों में दहशत है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.