'उठा के नदी में फेंक देंगे'.. BJP नेता ने इंजीनियर और SDO को धमकाया

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 2:47 PM IST

बेतिया में बीजेपी के पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल

गंडक नदी पर कटाव से बचाओ के लिए मंगलपुर बांध पर हो रहे कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Former Tourism Minister Narayan Prasad) ने जेई को धमकी दे दी. काम में गड़बड़ी को लेकर वो एसडीओ पर भी भड़क गए.

बेतियाः बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बेतिया में जल संसाधन विभाग के जेई और एसडीओ की जमकर क्लास लगाई. जब इससे भी पूर्व मंत्री का मन नहीं भरा तो उन्होंने जेई को नदी में फेंक देने की धमकी (Former Minister Narayan Prasad Threat To JE) दे डाली. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मामला नौतन विधानसभा क्षेत्र (Nautan Assembly Constituency) का है. जहां से पूर्व मंत्री नारायण साह बीजेपी के विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- इको टूरिज्म से पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय जैव विविधता का भी होगा संरक्षण

पूर्व मंत्री ने किया कटाव रोधी कार्य का निरीक्षणः दरअसल, पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे नौतन के मंगलपुर बांध पर हो रहे कटाव रोधी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. तभी वहां के लोगों ने मंगलपुर बांध पर हो रहे काम में अनियमितता की शिकायत करनी शुरू कर दी. लोगों की शिकायत सुनते ही पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नारायण प्रसाद भड़क गए और जलसंसाधन विभाग के जेई और एसडीओ की क्लास लगा दी.

कुछ लोगों ने जेई को बताया निर्दोषः इस दौरान उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने जलसंसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर को नदी में उठाकर फेंक देने की धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि 'उठा के नदी में फेकवा देंगे तुमको'. इस बीच जेई और एसडीओ अपने बचाव में एक दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आए. वहीं, वहां मौजूद कुछ लोग जेई को निर्दोष बताने लगे और इसमें एसडीओ की सारी गलती होने की बात कही.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियोः बता दें कि जिस वक्त पूर्व मंत्री जलसंसाधन विभाग के जेई और एसडीओ की क्लास लगा रहें थे और बोलते बोलते धमकी दे रहें थे, उसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग पूर्व मंत्री की जमकर निंदा भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि शायद पूर्व मंत्री पर अभी मंत्री होने की हनक खत्म नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः अब मंत्री नारायण प्रसाद ने भी कहा- 'बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरूरत नहीं.. मिल रहा विशेष मदद'

Last Updated :Sep 28, 2022, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.