ETV Bharat / state

रण क्षेत्र बना GMCH, जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच जमकर मारपीट

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 9:33 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 9:54 PM IST

बेतिया जीएमसीएच में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफों के बीच मारपीट (Fight between Doctors and Nursing Staffs in Bettiah GMCH) करने का मामला सामने आया है. जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की जिसमें कई घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

रण क्षेत्र बना GMCH
रण क्षेत्र बना GMCH

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया जीएमसीएच में जमकर मारपीट (Fighting Fiercely in Bettiah GMCH) हुई. घंटों बवाल हुआ हैं. जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच की लड़ाई ने इतने बड़े अस्पताल को रणक्षेत्र बना दिया. जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया है. आधा दर्जन नर्सिंग स्टाफ घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. इंटर्न छात्रों को जो मिला उसको पीटा. अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान तीन घण्टे तक अस्पताल रणक्षेत्र बना रहा.

ये भी पढ़ें- अग्निशमन विभाग ने आगलगी की घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जागरुकता अभियान

अस्पताल प्रशासन हो या पुलिस प्रशासन घटना के घण्टों बाद अस्पताल पहुंचे. मारपीट के दौरान मरीजों को इनके परिजन लेकर भागते नजर आएं. मिली जानकारी के अनुसार, दवा लिखने को लेकर नर्सिंग स्टाफ और जूनियर डॉक्टरों के बीच विवाद हुआ और विवाद हिंसक हो गया. घटना के घण्टों बाद एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. अस्पताल उपाधीक्षक एसके दुबे भी काफी देर बाद अस्पताल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की. लेकिन हालात तनावपूर्ण बन हुआ है.

जीएमसीएच में एक सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी के जरिये पहचान कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेतिया के जीएमसीएच में मारपीट हो रही है. दरवाजे टूटे पड़े हैं. अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील है. जूनियर डॉक्टरों द्वारा बवाल किया जा रहा है.

डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ को भगवान का दर्जा दिया जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि ये 850 करोड़ की लागत से बनने वाली जीएमसीएच मरीजों के लिए अस्पताल है कि हुडदंगी जूनियर डॉक्टरों का रणक्षेत्र है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: नल जल योजना की राशि गबन मामले में आरोपी वार्ड सचिव गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर मजदूर की बेटी का करता रहा यौन शोषण, फिर दूसरी जगह करने लगा विवाह.. तभी पहुंच गई पीड़िता

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 17, 2022, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.