बेतिया में जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत, परिजनों से मिले नीतीश के मंत्री

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 11:14 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 1:52 PM IST

जहरीली शराब पीने से 15 लोगों की मौत

बेतिया में जहरीली शराब में पीने से मरनेवालों की संख्या 15 हो गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर बेतिया डीएम, चंपारण रेंज के डीआईजी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की.

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीकर (Death Due to Drinking Poisonous Liquor in Bettiah) मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है. नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3, 4 क्षेत्र के 15 लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है. दर्जनों लोगों का इलाज बेतिया जीएमसीएच (Bettiah GMCH) से लेकर अलग- अलग प्राइवेट नर्सिंग होम (Private Nursing Home) में चल रहा है जिनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है.

ये भी पढें- जहरीली शराब ने काली कर दी दर्जनों परिवारों की दिवाली, रोशनी के पर्व के दिन घरों में छाया अंधेरा

नौतन के दक्षिण तेलुआ पंचायत में मृतक के परिजनों से बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री सह विधायक नारायण साह मिलने पहुंचे. वहां की स्थिति का जायजा लिया. पर्यटन मंत्री ने कहा कि- 'दिपावली के दिन पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाना बड़ी दुखद घटना है. सरकार पूर्ण रूप से शराबियों पर नकेल कस रही है लेकिन कुछ कारोबारी चोरी-चुपके इस काम को अंजाम दे रहे हैं. कहीं भी अगर शराब की खरीद बिक्री हो रही है तो लोगों का भी दायित्व बनता है कि स्थानीय प्रशासन को सूचना इसकी दें.'

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में हार मिली तो RJD ने कांग्रेस से दिखाई पहले जैसी यारी.. जवाब मिला- पहले खत्म करें अकड़

वहीं, घटना की जानकारी मिलते घटना स्थल पर बेतिया डीएम, चंपारण रेंज के डीआईजी और पुलिस अधीक्षक बेतिया मौके पर पहुंचे. गांव के लोगों से बातचीत की. परिजनों ने कहा कि- 'दक्षिण तेलुआ में 12 लोगों की मौत का जिम्मेदार पुलिस है. बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि- मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.'

जहरीली शराब से जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलुआ पंचायत के हाशीम खान, मुकेश पासवान, हनुमत राय, महाराज यादव, बच्चा यादव, जवाहर सहनी, रमेश सहनी, उमाशंकर साह, ठग हजरा, सिकंदर राम, मकदर सहनी, मदन राम, प्रकाश राम ,बिकाऊ राम और धनीलाल राम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- सास-बहू के झगड़े से परेशान होकर पति पहुंचा थाने.. मां-बहन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से 33 लोगों की मौत हो गई है. गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor case) में 18 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज गोपालगंज के सदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) और मोतिहारी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. वहीं, जिला प्रशासन ने 11 मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा दिया है. दूसरी ओर पश्चिम चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15 हो गई है.

ये भी पढ़ें- दो जुआरियों के झगड़े में गई मासूम की जान, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- गया में रिटायर्ड फौजी के बेटे का अपहरण, 25 लाख फिरौती की मांग

अगर आपको शराब की अवैध खरीद-बिक्री, उपभोग की जानकारी मिलती है तो मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के टॉल फ्री नंबर 15545 एवं 18003456268 पर शिकायत करें.

Last Updated :Nov 5, 2021, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.