ETV Bharat / state

बगहा: धनहा-रतवल पुल के पास दायां गाइड बांध का तेजी से हो रहा कटाव, नौका टोला के अस्तित्व पर खतरा

author img

By

Published : Jul 28, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 4:23 PM IST

बिहार के बगहा में गंडक नदी के धारा में बदलाव होने से गाइड बांध के निचले हिस्से में बसे नौका टोला के ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर हो गए हैं. दायां गाइड बांध (Dayan Guide Dam) का कटाव काफी तेजी से हो रहा है.

कटाव
कटाव

बगहा: बिहार के बगहा (Bagaha) में धनहा-रतवल सेतु के निकट दायां गाइड बांध (Dayan Guide Dam) का कटाव काफी तेजी से हो रहा है. लिहाजा अभियंताओं की टीम मौके पर कैम्प कर रही है. बांध पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है. कटाव के कारण गाइड बांध के निचले हिस्से में बसे नौका टोला के ग्रामीण दहशत में हैं.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: सिकरहना नदी का कटाव तेज, सुगौली के कई गांव के अस्तित्व पर संकट

जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) के अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान देखा कि बांध का कटवा काफी तेजी से हो रहा है. जिससे अधिकारी सकते में आ गए हैं. धनहा रतवल पुल के एक नम्बर पिलर के सामने 215 मीटर तक कटाव देखने को मिला.

देखें रिपोर्ट.

बता दें कि विगत पांच घंटे में ही 150 मीटर बांध का हिस्सा नदी की धारा में विलीन हो गया. जिसके बाद से अभियंताओं की टेंशन बढ़ गई है. वहीं गंडक नदी (Gandak River) की धारा और बहाव में अचानक परिवर्तन आने से नौका टोला के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. लिहाजा गांव वालों के बीच डर और दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Flood In Bagha : बाढ़ के बाद अब 'कटाव' का दंश, दोतरफा मार ने लोगों की बढ़ाई मुश्किल

इस कटाव की वजह से बगहा के धनहा क्षेत्र अंतर्गत गौतम बुद्ध सेतु (Gautam Buddha Setu) पर भी कटाव का खतरा बढ़ गया है. अधीक्षण अभियंता महेश्वर शर्मा ने बताया कि विभाग कटाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. साथ ही सुरक्षात्मक कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं.

'निरीक्षण के दौरान मैं भितहा में था. जहां मुझे पता चला कि कटाव शुरू हो गया है. अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कार्य काफी तेजी के साथ किया जा रहा है, जिससे आगे भी स्थिति नियंत्रण में रह सके.' -महेश्वर शर्मा, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जिले में बाढ़ (Flood In Bagha) ने तबाही मचा रखी थी. वहीं अब कई इलाकों में बाढ़ के सैलाब से अभी लोग उबर भी नहीं पाए कि कटाव के खौफ ने उनकी नींद हराम कर दी है.

पहाड़ी नदी मशान की जद में आकर सिसवा बसंतपुर पंचायत के किसानों की सैकड़ों एकड़ गन्ना की फसल नदी की धारा में डूब चुकी है. वहीं इलाके में अभी भी लगातार कटाव (River Erosion) हो रहा है. लिहाजा ग्रामीण कुदरत के दोतरफा मार से इलाके के लोग परेशान हैं.

दरअसल, रामनगर प्रखण्ड अंतर्गत शेरवा देवराज, धनरपा और झरमहूई जैसे दर्जनों गांव मशान नदी के किनारे बसे हैं. ऐसे में रुक-रुक कर आ रही मूसलाधार की वजह से मशान नदी बार-बार उफना जा रही है. जिससे लोग बाढ़ के कहर से परेशान तो हो ही रहे हैं जब पानी कम हो रहा तो तेजी से कटाव भी शुरू हो जा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 28, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.