ETV Bharat / state

Bagaha News: घास काट रही महिला का हंसिया से काटा गर्दन, जीएमसीएच रेफर

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 8:20 PM IST

बिहार के बगहा में घास काट रही महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. इस घटना में घायल महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है. महिला के अनुसार हंसिया से उसके गर्दन पर वार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar

बगहाः बिहार के बगहा में महिला पर हंसिया से हमला (Attack on woman in Bagaha) का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने उसे स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. घटना लौकरीया थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के सरेह की है. जहां महिला घास काटने गई थी. गांव का एक युवक आया और घास काटने से मना करने लगा. उसने महिला पर आरोप लगाया कि उसके फसल का नुकसान हो रहा है. जबकि महिला के अनुसार वह पगडंडी पर घास काट रही थी.

यह भी पढ़ेंः Jamui News: समधी को गोद में नहीं उठा पाए लड़की वाले, दूल्हे के पिता और बारातियों को पीटा

गले पर हंसिया से वारः महिला की पहचान बैरिया गांव निवासी दशरथ यादव के 55 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है. घायल महिला को खेत में काम कर रहे अन्य किसानों ने तत्काल स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में भर्ती कराया. जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. अस्पताल में घायल महिला ने बताया की फसल नुकसान करने का आरोप लगा कर सुरेंद्र खतइत का लड़का हंसिया छीन कर गले पर वार कर दिया. महिला ने बताया कि वह हमलावर को देखकर पहचान लेगी.

जांच में जुटी पुलिसः सदर अस्पताल में चिकित्सक चंचल बाला ने ट्रीटमेंट करने बाद महिला को जीएमसीएच रेफर कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि महिला के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. ऐसे में गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

"पगडंडी पर घास काट रही थी. एक ने कहा कि फसल क्यों नुकसान कर रही हो. मैंने कहा की मैं घास काट रही हूं, फसल नुकसान नहीं कर रही. इस बात पर उसने मेरा हंसिया छीन लिया और उसी से मेरे गले पर वार कर दिया. जिससे मेरा यह हाल हो गया है. पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं." - आशा देवी, पीड़िता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.