ETV Bharat / state

बेतिया: अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Oct 14, 2019, 12:56 PM IST

मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि युवक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं हैं. पहली नजर में लगता है कि नाले में गिरने से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

बेतिया

बेतिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गया. यह खबर इलाके में आग की तरह फैली. देखते ही देखते सैंकड़ों लोग वहां जमा हो गए. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी.

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना केंद्रीय के विद्यालय के पास की है. जहां सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने एक युवक को नाले में बदहवास पड़े देखा. उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी. पुलिस ने उसे नाले से निकाला तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी है. जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

नहीं हो सकी है शव की शिनाख्त
मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि युवक के शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं हैं. पहली नजर में लगता है कि नाले में गिरने से मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी. पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक की पहचान होने के बाद इसके घर वालों का पता लगाया जाएगा.

Intro:बेतिया: बेतिया के इंडस्ट्रियल एरिया में अज्ञात युवक का शव बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस, केंद्रीय विद्यालय के सामने नाले में मिला शव।


Body:बेतिया के इंडस्ट्रियल एरिया में केंद्रीय विद्यालय के सामने नाले में एक युवक का शव मिला,शव की जानकारी मिलने के बाद बेतिया मुफस्सिल थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, दरअसल सुबह लोग टहलने के लिए निकले थे, इसी दौरान लोगों का ध्यान नाले में पड़े शव पर गया,जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बाइट- स्थानीय निवासी


Conclusion:वहीं शव की जानकारी मिलते ही मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार पहुंचे, जिसके बाद वहां के अगल-बगल के लोगों से शव की शिनाख्त करवाई गई, युवक की पहचान नहीं होने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया, पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बेतिया केंद्रीय विद्यालय के पास नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है, थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या कोई और बात है।

बाइट- अशोक कुमार, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.