अमृत महोत्सव पर भितिहरवा गांधी आश्रम से निकली साइकिल रैली, 2 अक्टूबर को पहुंचेगी राजघाट

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:02 PM IST

बेतिया

आजादी के अमृत महोत्सव पर भितिहारवा गांधी आश्रम से साइकिल रैली निकाली गई है. 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट में इसका समापन होगा. इस दौरान जिधर से भी रैली गुजरेगी, उधर लोगों को राष्ट्र के प्रति प्रेम और सद्भावना के बारे में जानकारी दी जाएगी.

बेतिया: आजादी के अमृत महोत्सव पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की कर्म भूमि पश्चिम चंपारण (West Champaran) में भितिहरवा गांधी आश्रम से सीआईएसएफ (CISF) जवानों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई है. यह साइकिल रैली बिहार से होते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों से चलकर 2 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: बेतिया में रंग लाया जागरुकता अभियान, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उमड़ने लगी है भीड़

सीआईएसएफ के आईजी हेमराज गुप्ता, पटना डीआईजी पद्मानंद ठाकुर, बेतिया डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण, बेतिया एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा, सीनियर कमांडेंट मनीष प्रियदर्शी और वन विभाग के सीएफ हेमकांत राय ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया.

अमृत महोत्सव पर साइकिल रैली

साइकिल रैली का काफिला 11 सितंबर की रात्रि में बगहा पुलिस जिला के चौतरवा में रात्रि विश्राम करते हुए 12 सितंबर को चौतरवा से रवाना होकर रात्रि विश्राम उत्तर प्रदेश के पडरौना में करेगी. रैली के दौरान सीआईएसएफ के जवान रास्ते में आम लोगों से मिलकर अमृत महोत्सव की जानकारी देंगे.

ये भी पढ़ें: स्कूल ड्रेस में भीख मांगते 2 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, मां करवा रही थी मासूमों से ये 'गंदा काम'

इस दौरान लोगों में आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए राष्ट्र के प्रति प्रेम और सद्भावना के बारे में जानकारी देंगे. 13 सितंबर को जवानों की साइकिल रैली परडौना से चलकर कुशीनगर में रात्रि विश्राम करेगी. ऐसे ही साइकिल रैली उत्तर प्रदेश के विभिन्न जगहों से चलकर 2 अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पर पहुंचकर समारोह संपन्न होगा.

सीआईएसएफ के आईजी हेमराज गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में एकता का संदेश देने के लिए यह साइकिल रैली निकाली गई है. जो चम्पारण से 2 अक्टूबर को दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी. वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे सीआईएसएफ के पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय पटना के डीआईजी पद्मानंद ठाकुर ने कहा कि सीआईएसएफ के जवानों द्वारा हिंदुस्तान के उन दस जगहों से साइकिल रैली निकाली गई है, जो जगह देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.