ETV Bharat / state

बेतिया में पुराने विवाद को लेकर अपराधियों ने किन्नर को मारी गोली

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 9:32 PM IST

पश्चिम चंपारण में पुराने विवाद को लेकर अपराधियों ने एक किन्नर को गोली मार दी (Criminals Shot Transgender In Bettiah). इस घटना में किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर..

अपराधियों ने किन्नर को मारी गोली
अपराधियों ने किन्नर को मारी गोली

बेतिया: बेतिया में फायरिंग (Firing In Bettiah) की घटना हुई है. आईटीआई कॉलोनी में अपराधियों ने एक किन्नर और उसके एक सहयोगी को गोली मार दी. इस घटना में किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किन्नर और गुड्डू अंसारी के बीच विवाद चल रहा था. रविवार को गुड्डू अंसारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर किन्नर के घर पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें किन्नर और उसके एक सहयोगी को गोली लग गई. घायल किन्नर का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है.

पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है. वहीं घटना के बाद किन्नरों ने एक युवक को पकड़ लिया. जिसे पुलिस को सौंप दिया. विवाद पुराना विवाद बताया जा रहा है. जिसको लेकर बीती रात भी झगड़ा हुआ था और रविवार की देर शाम इसी विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हुआ और गोली चल गई. पुलिस किन्नर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: नालंदा में भू-माफिया और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी, हथियार के बल पर की गई जमीन की घेराबंदी

ये भी पढ़ें-पटना में किन्नर हत्याकांड का खुलासा: ऑटो में नोकझोंक के दौरान मारी थी गोली, मेड इन इटली पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.