ETV Bharat / state

बेतिया में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से फोन कर मांगी 20 लाख की रंगदारी

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:59 PM IST

बेतिया में स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगने (Criminals demand extortion money from jewelry businessman) का एक मामला सामने आया है. बदमाशों ने व्यवसायी को अज्ञात नंबर से फोनकर 20 लाख की रंगदारी मांगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगी
बेतिया में बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी से रंगदारी मांगी

बेतिया: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) कम होने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला बेतिया के नरकटियागंज नगर का है. जहां एक स्वर्ण व्यवसायी को बदमाशों ने अज्ञात नंबर से फोनकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही व्यवसायी को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. खौफजदा व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला: फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने तेज की छापेमारी

जान से मारने की धमकी दी: नरकटियागंज नगर के सोनारपट्टी मुहल्ले में स्वर्ण व्यवसायी दिलीप सोनी सोना चांदी की रिपेयरिंग दुकान चलाते है. बीते मंगलवार 22 मार्च को दोपहर करीब दो बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह छोटे शंकर ग्रुप से बोल रहा है. दो दिन के अंदर 20 लाख रुपये का इंताजम कर ले. साथ ही रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इस कॉल के बाद से व्यवसायी और उसका परिवार अनहोनी के डर से सहमा हुआ है.

बदमाश ने 20 गोली मारने को कहा: व्यवसायी दिलीप सोनी ने बताया कि कॉल अज्ञात नंबर से आया था. रंगदारी में 20 लाख रुपये मांगे है. रंगदारी नहीं देने पर 20 गोली मारने की धमकी दी है. पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दिया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार (SHO Ajay Kumar) ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस नंबर की जांच पड़ताल कर रही है. जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: रंगदारी नहीं देने पर सोये अवस्था में गोली मारकर हत्या, पहले भी हो चुका था हमला

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.