ETV Bharat / state

रक्सौल: स्टेशन पर झगड़ा छुड़ाने गए युवक को लगी गोली, आरोपियों की छानबीन में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:21 PM IST

सुनील ने बताया स्टेशन रोड में रनिंग रूम के पास दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे. झगड़े को शांत कराने गया तो मोटर साइकिल से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने मुझपर गोली चला दी, और वहां से फरार हो गए.

स्टेशन पर झगड़ा छुड़ाने गए युवक को लगी गोली

रक्सौल: शहर के रेलवे स्टेशन के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने ई-रिक्शा चालक सुनील शाह को गोली मार दी. आरोपी गोली मारकर घटनास्थल से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे राजकीय रेल थाना के एएसआई ललन सिंह नें घायल सुनील को तत्काल उपचार के लिए डंकन अस्पताल भेजा. जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरों ने सुनील की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है.

स्टेशन पर झगड़ा छुड़ाने गए युवक को लगी गोली

झगड़ा शांत कराने के दौरान लगी गोली
सुनील ने बताया कि स्टेशन रोड में रनिंग रूम के पास दो व्यक्ति आपस में झगड़ा कर रहे थे. उसी समय मैं वहां से गुजर रहा था. झगड़े को शांत कराने गया तो मोटर साइकिल से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने मुझे गोली दी और वहां से फरार हो गए. सुनील की 6 बेटियां और एक बेटा है. गोली लगने के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

RAXOL
रोते-बिलखते परिजन

जांच में जुटी पुलिस
मामले की छानबीन करने रक्सौल पुलिस और जीआरपी संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचे. एएसआई ललन सिंह ने बताया कि सुनील के मुंह में गोली मारी गई है. मुंह में गोली लगने के कारण सुनिल स्पष्ट बोल नहीं पा रहा. बावजूद इसके सुनील ने लिखकर और इशारों-इशारों में आरोपियों के खिलाफ बयान दर्ज कराया है.

RAXOL
घटना की जानकारी देते एएसआई ललन सिंह
Intro:रक्सौल, पूर्वी चंपारण ---रक्सौल शहर के रेलवे स्टेशन रोड रेलवे रनिंग रूम तथा रेलवे राजकीय मध्य विद्यालय के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने ई रिक्शा चालक सुनील शाह 40 वर्षीय कौड़िहार पंचायत के भगवानपुर निवासी व्यक्ति को दो गोली मारकर फरार हो गए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति सुनील कुमार को राजकीय रेल थाना के एएसआई ललन सिंह तत्काल उपचार के लिए डंकन अस्पताल ले गए जहां कुछ की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई हैBody:मामले की छानबीन अनुसंधान करने रक्सौल पुलिस एवं जीआरपी संयुक्त रूप से घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल से सिधा घायल व्यक्ति की बेहतर उपचार के लिए डंकन अस्पताल पहुंचे ,पहुंचने पर पाया कि घायल व्यक्ति को मुंह में गोली मारी गई है मुंह में गोली लगने के कारण घायल व्यक्ति कुछ स्पष्ट बोल नहीं पा रहा था परंतु लिखकर इशारों इशारों में कुछ बयान कर रहा था बयान के दरम्यान उसने बताया किConclusion:स्टेशन रोड में रनिंग रूम के पास दो अन्य व्यक्तियों आपस में झगड़ा हो रहा था उसी क्रम में ई-रिक्शा लेकर जा रहा था तब तक झगड़े के बीच बचाव करने गया तो मोटर साइकिल से तीनअज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर वहां से फरार हो गए उसने बताया कि मधु नामक लड़का मौजे रक्सौल का रहने वाला जिसके पिता का नाम महेशी है वह सब किसी को जानता है वही गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को छोटे-छोटे नाबालिग 6 बेटियां और एक बेटा है चका उसकी पत्नी सीमा देवी का रो-रोकर हाल बुरा हो गया है ၊बाइक ललन सिंह राजकीय रेल थाना रक्सौल_bhc_10080
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.