ETV Bharat / state

Bettiah Crime : युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 5:22 PM IST

बेतिया में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है, लेकिन उसके परिजन ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. कहा है कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध था. इस कारण उसकी हत्या कर दी गई. वहीं ससुराल वालों का कहना है कि गिर जाने के कारण मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बेतिया : बिहार के बेतिया में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. दरअसल, युवक अपने ससुराल में था. वहीं से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ससुराल वालों का कहना है कि युवक गिरकर घायल हो गया था. वहीं घर वालों का आरोप है कि पत्नी और उसके मायके वालों ने मिलकर जहर खिला दिया. इस कारण युवक की मौत हो गई. यह मामला नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

ये भी पढ़ें : बेतिया: गायब युवक का मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

जहर खिलाकर हत्या का आरोप : मिली जानकारी के अनुसार युवक को बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक दिन पहले युवक अपने ससुराल योगापट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में आया था. ससुराल वालों ने कहा कि गिरने से वह घायल हो गया था. इसलिए उसे इलाज के लिए बेतिया ले गए थे. वहीं उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने जहर देकर हत्या कर दी है.

मृतक की पत्नी पर लगाया अवैध संबंध का आरोप : मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ अवैध संबंध था. उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और अपने अवैध संबंध के कारण ही उसकी पत्नी हमेशा मायके में रहती थी. दो दिन पहले पत्नी ने फोनकर के युवक को बुलाया था. इसके बाद पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर उसे जहर खिलाकर मार डाला. अब उसके परिवार वाले गिर कर मरने का झूठा बहाना बना रहे हैं.

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा : वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. योगापट्टी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.

"परिजनों के आवेदन पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की छानबीन की जा रही है". - मनोज कुमार , थानाध्यक्ष, योगापट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.