ETV Bharat / state

बेतिया में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 15, 2023, 3:46 PM IST

Suicide In Bettiah: बेतिया में युवक ने सुसाइड कर ली है. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के पिपरा दिउलिया गांव वार्ड नंबर 6 की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पढ़ें पूर खबर.

Etv Bharat
बेतिया में आत्महत्या

बेतिया: बिहार के बेतिया में युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. घटना नरकटियागंज की है. जहां एक युवक का कमरे में संदिग्ध हालत में शव मिला है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची शिकारपुर थाना पुलिस ने शव को बरामद किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

बेतिया में युवक ने की सुसाइड: मृत युवक की पहचान पिपरा दिउलिया गांव वार्ड नंबर 6 निवासी पिता देवेंद्र प्रसाद के पुत्र अंकित बरनवाल के रूप में की गई है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज के पिपरा दिउलिया गांव वार्ड नंबर 6 की है. परिजनों ने बताया कि सुबह परिजन जब उसे उसके रूम में जगाने पहुंचे तो अंदर से कैमरा बंद था. उसके बाद उन्होंने खिड़की से देखा तो अंकित का शव पड़ा हुआ था. अंकित बरनवाल के इस खौफनाक कदम से सभी परेशान हैं.

परिजनों में मचा कोहराम: बेटे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा और शव को बरामद किया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रखा हैं. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. युवक के इस खौफनाक कदम से परिजन भी सकते में हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर कारणों का पता लगा रही है.

ये भी पढ़ें

बेतिया: युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का किया जिक्र

बेतिया में ओवर ब्रिज से युवती ने लगाई छलांग, सुसाइड नोट में लिखा पापा-मम्मी माफ करना...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.