ETV Bharat / state

Loot In Bettiah: गन प्वाइंट पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट, 2 लाख 40 हजार लूटकर लुटेरे फरार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 11:35 AM IST

बेतिया में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट
बेतिया में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट

बेतिया में एक बार फिर बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट (Loot From Finance Company Employee In Bettiah) की घटना को अंजाम दिया है. सभी लुटेरे हथियार से लैस थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है..

बेतिया ः बिहार के बेतिया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के पास हथियार से लैस बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट की घटना को अंजाम दिया और पैसा लेकर बेतिया की तरफ फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. लूट की ये घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.

ये भी पढ़ेंः Bettiah Finance Company Loot : फाइनेंस कंपनी की तिजोरी 4 मिनट में खाली, बेतिया में लूट का आया CCTV फुटेज

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटः जानाकरी के मुताबिक आर.एल. इंटरनेशनल स्कूल के पास पिपरा चौक पर दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने नर्म फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र कुमार से 2 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह मझौलिया थाना क्षेत्र नानोसती से फाइनेंस का पैसा कलेक्शन कर बेतिया अपने एक साथी के साथ ऑफिस लौट रहे थे. इसी बीच पिपरा चौक के पास पीछे से दो बाइक पर पांच बदमाश आए और उन्होंने हथियार दिखाकर बाइक को रोक दिया. बाइक रुकते ही बदमाशों ने उनसे पैसे से भरा बैग छीन लिया और फिर फरार हो गए.

"सभी बदमाशों के हाथ में हथियार था और वह पैसा लेकर बेतिया की तरफ भाग गए. बाइक की चाबी भी उन्होंने फेंक दिया ताकि उनका मैं पीछा ना कर सकूं. बैग में 2 लाख 40 हजार रुपये थे. मैं फाइनेंस का पैसा कलेक्शन कर बेतिया लौट रहा था. उसी दौरान ये घटना हुई"- सत्येंद्र कुमार, कर्मचारी, फाइनेंस कंपनी

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची. पीड़ित संतोष कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि पैसे की लूट कितनी हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

"आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों का पता चल सके. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही लुटेरों का पता चल जाएगा"- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.