ETV Bharat / state

Bagaha Crime : 5 दिनों से लापता इलेक्ट्रिशियन का गड्ढे में मिला शव, टैटू से हुई पहचान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 26, 2023, 4:09 PM IST

bagaha Etv Bharat
bagaha Etv Bharat

बगहा में पांच दिनों से लापता युवक का शव बरामद हुआ है. गड्ढे से शव की बरामदगी हुई है. कहा जा रहा है कि हत्या कर उसे गाड़ दिया गया था. रामनगर थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पश्चिम चंपारण (बगहा) : बिहार के बगहा में युवक का शव बरामद हुआ है. रामनगर में 5 दिनों से लापता इलेक्ट्रीशियन तबरेज का शव मिला है. रिहायशी इलाके के एक कैंपस में शव मिलने से सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद रामनगर SDPO नन्दजी प्रसाद खुद घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - Murder In Bettiah: पंच की भाला घोंपकर हत्या, बदमाशों ने खेत में फेंका शव

बगहा में लापता युवक का शव मिला : रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया पंचायत के वार्ड संख्या 8 में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बदबू फैलने पर ग्रामीणों को शक हुआ. पास जाकर देखा तो शव पड़ा था. शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक का शव सबेया निवासी इम्तियाज खान के कैम्पस स्थित गड्ढे से बरामद हुआ है.

गड्ढे से शव बरामद कर जांच में जुटी पुलिस : सूचना के बाद रामनगर थाना के एस.आई. उमाशंकर मांझी और प्रभात समीर घटना स्थल पर पहुंचे. शव को गड्ढे से बाहर निकलवाने के साथ पूछताछ शुरू कर दी. दरअसल इलेक्ट्रीशियन तबरेज कुछ दिनों से गायब था जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए थे. तभी आज शव मिलने की सूचना पर उसकी शिनाख्त की गई.

हाथ पर बने टैटू से हुई पहचान : आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश में तबरेज को गायब कर उसकी हत्या के बाद शव दफन कर दिया गया था. शव की शिनाख्त हाथ पर बने टैटू से हुई है. मृत युवक की पहचान तबरेज आलम, पिता मोहम्मद मुन्ना उर्फ मुन्ना ड्राईवर ग्राम सबेया निवासी के रूप में की गई है.

''पूर्व के विवाद के कारण मेरे बेटे की हत्या की गई है. चार-पांच दिन से तबरेज घर से गायब था. गायब होने के बाद रिश्तेदारी में उसकी तलाश हो रही थी. तभी आज उसका शव मिला है.''- मोहम्मद मुन्ना, मृतक के पिता

कुछ महीने पहले जेल गया था मृतक : फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. बता दें कि मृतक तबरेज अपने नौ भाई-बहनों में सबसे बड़ा था. जो परिवार का भरण-पोषण करता था. कुछ माह पूर्व जोगिया में हुए एक विवाद में तबरेज जेल जा चुका था.

''सबेया में चार-पांच दिन पुराने शव की बरामदगी हुई है. पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.''- नन्दजी प्रसाद, एसडीपीओ, रामनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.