ETV Bharat / state

नेपाल ले जाए जा रहे दर्जनों गाय और बछड़ों को एसएसबी ने किया जब्त, पशु तस्करी की आशंका

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 10:44 PM IST

बेतिया पशु तस्करी
बेतिया पशु तस्करी

India Nepal Border: इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने भारत से नेपाल में तस्करी कर ले जाए जा रहे गाय और बछड़ों को जब्त किया है. एसएसबी को देखकर पशु तस्कर अपने मवेशियों को छोड़ फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया: भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की तमाम चौकसी के बाद भी तस्करी नहीं थम रही है. तस्कर गाय और बछड़ों को भी नेपाल के रास्ते विदेशों तक पहुंचा रहे हैं. एक ऐसे ही मामले में रविवार को इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने भारतीय क्षेत्र से नेपाल के लिए ले जाए जा रहे तस्करी की करीब एक दर्जन गाय बछड़ों को पकड़ लिया. एसएसबी ने जब्त पशुओं को स्थानीय पुलिस वाल्मीकीनगर थाना के हवाले कर दिया है.

बेतिया पशु तस्करी: बताया जा रहा है की वाल्मीकिनगर थानांतर्गत सीमा सुरक्षा में तैनात एसएसबी 21वीं बटालियन रमपुरवा समवाय ई कंपनी को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी तस्कर दर्जनों मवेशियों के साथ नेपाल जाने की फिराक में हैं. लिहाजा एसएसबी ने कार्रवाई करते हुए लगभग एक दर्जन तस्करी की गाय और बछड़ों को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मवेशियों में 6 बछड़ों और 7 गाय को पकड़ कर वाल्मीकिनगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया.

एसएसबी को देखते ही तस्कर फरार: रमपुरवा बीओपी के कंपनी कमांडर निरीक्षक हेमराज राम ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की कुछ मवेशी तस्कर मवेशियों को भारत के रास्ते नेपाल की ओर ले जा रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी के उपनिरीक्षक तानियो दादा के नेतृत्व में जवानों के टीम को उक्त स्थल पर भेजा गया. जहां चंपा माई स्थान के समीप एसएसबी को देखते ही तस्करों ने मवेशियों को छोड़कर भागना शुरू कर दिया.

"कुल 13 गाय और बैल को एसएसबी के द्वारा थाना को सौंपा गया है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अज्ञात मवेशी तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की प्रक्रिया की शुरू की जा रही है." -विजय प्रसाद राय, वाल्मीकीनगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

28 मानव खोपड़ी लेकर भारत से नेपाल जा रहा था तस्कर, पुलिस ने किया जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.