ETV Bharat / state

Bagaha News: महावीरी झंडा जुलूस उपद्रव मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 59 लोग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 11:27 AM IST

बगहा में पुलिस की कार्रवाई
बगहा में पुलिस की कार्रवाई

बगहा के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में महावीरी जुलूस के दौरान हिंसा और उपद्रव की घटना में प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. डीएम, डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में देर रात तक फ्लैग मार्च हुआ और इस दौरान 59 लोगों को हिरासत में लिया गया. दोनों पक्ष के साथ बैठक कर शांति बहाली की अपील की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में पुलिस की कार्रवाई

बगहा: पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हुए उपद्रव को लेकर डीएम दिनेश कुमार राय और डीआईजी जयंतकांत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. घंटों तक छापेमारी कर दोनों पक्षों से 59 लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं बगहा में शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है और लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bagaha Crime: महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी, पुलिस समेत छह लोग घायल

जुलूस के दौरान उपद्रव करने वाले 59 लोग गिरफ्तार: डीएम और डीआईजी ने साफ-साफ कहा है कि जो भी दोषी हैं, उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों ने अफवाह फैलाया व हुड़दंग में शामिल रहे, उनकी पहचान कर लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर और भी गिरफ्तारियां की जाएंगी. बता दें कि बगहा नगर के रतनमाला में सोमवार को जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद झड़प हो गई थी और मूर्ति क्षतिग्रस्त होने के अफवाह ने पूरे इलाके में अशांति फैला दिया था. लिहाजा प्रशासन के तेवर सख्त हैं.

देर रात गश्ती पर निकले डीएम और डीआईजी: देर रात तक डीएम दिनेश कुमार राय, डीआईजी जयंतकांत और एसपी दल बल के साथ स्नावेदनशील इलाकों में गश्ती करते रहे. उसके बाद नगर थाना में शांति समिति की बैठक कर दोनों पक्षों के लोगों को अमन चैन बहाल रखने पर सहमति बनाई गई है. फिर से कोई अफवाह न फैले, इसके मद्देनजर बगहा में 24 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.

"लोगों ने गलत संदेश दिया, अफवाह फैलाया और एक दूसरे को गुमराह करने का प्रयास किया. जिसके बाद उपद्रवी तत्वों ने इसका लाभ उठाया. पुलिस दोषियों का पता लगाकर कार्रवाई कर रही है. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा. एक षड्यंत्र के तहत अशांति फैलाने की कोशिश की गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और चारों तरफ शांति बहाल की जा रही है."-दिनेश कुमार राय, डीएम, पश्चिम चंपारण

"महावीरी झंडा जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और हिंसा में कुछ लोग घायल हुए हैं. जिसको लेकर पुलिस एक्शन में हैं और लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं. अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. खास उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. मंगलवार को भी जिन जिन इलाकों से उपद्रव की सूचना मिली, पुलिस ने तत्काल जाकर स्थिति पर कंट्रोल किया."- जयंतकांत, डीआईजी, चम्पारण रेंज

बता दें कि आज तीसरे दिन पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. पुलिस लगातार इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है. और अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.