ETV Bharat / state

बेतिया: कोचिंग टीचर पर लगा नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप, 4 लोगों पर FIR दर्ज

author img

By

Published : May 24, 2021, 5:42 PM IST

शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक एक नाबालिक लड़की को लेकर फरार हो गया है. इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

मामला दर्ज
मामला दर्ज

बेतिया: नरकटियागंज में कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर ने नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया. आरोप है कि लड़की कोचिंग सेंटर में पढ़ने जाती थी. घटना के बाद लड़की के पिता ने कोचिंग संचालक पर अपहरण का केस दर्ज कराया है. शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना: कंकड़बाग में 2 कमरे में चल रही थी 200 बच्चों की कोचिंग, संचालक पर दर्ज हुआ मुकदमा

पढ़ाने के बहाने आता था घर
लड़की के पिता ने कोचिंग संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि पूर्व में कोचिंग संचालक पढ़ाने के बहाने घर आते थे. फोन पर बात कर 17 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर घर से लेकर फरार हो गया. साथ ही नाबालिग लड़की से घर में रखे 50 हजार रुपए की नकदी समेत आभूषण भी मंगा लिया. मामले में लड़की के पिता ने 4 लोगों पर नामजद अपहरण का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें: पटनाः महिला ने कोचिंग संचालक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल

जांच में जुटी पुलिस
कोचिंग संचालक शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. बता दें कि उसकी दो बेटी और एक बेटा है. लड़की के पिता जब कोचिंग संचालक के घर पता करने गए तो, लोगों ने गाली-गलौज देकर भगा दिया. इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही लड़की की बरामदगी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.