ETV Bharat / state

बदमाशों ने गोदाम से लूटे थे 50 लाख की LED टीवी, बेतिया से बरामद

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 8:53 AM IST

भारी मात्रा में LED TV बरामद

21 अक्टूबर को पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट का बेतिया पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मझौलिया के रत्नमाला में स्थित एक गोदाम से पुलिस ने भारी संख्या में एलईडी टीवी और कार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

पश्चिमी चंपारण: बेतिया पुलिस ने पटना के मेहंदीगंज में हुए लगभग 50 लाख की लूट का पर्दाफाश किया है. मझौलिया प्रखंड के रत्नमाला स्थित एक किराये के गोदाम से बेतिया पुलिस ने लूटे गये भारी संख्या में एलईडी टीवी, नकद, एक कार और देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, बेतिया एसपी जयंतकांत को गुप्त सूचना मिली थी कि मझौलिया के रत्नमाला में स्थित एक गोदाम में चोरी के कुछ समान रखे गये हैं, जिसके बाद एसपी जयंतकांत के निर्देश पर गोदाम पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या एलईडी टीवी बरामद किया गया.

बेतिया से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

आरोपी गिरफ्तार
वहीं, छापेमारी देख कार से भाग रहे रत्नमाला निवासी गंगा महतो के पुत्र मुकेश महतो को पुलिस ने लोडेड कट्टे के साथ धर दबोचा. इस मौके पर पटना पुलिस भी मौजूद थी. बता दें कि 21 अक्टूबर को पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से लगभग 50 लाख रुपये लूट हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में एलईडी टीवी और कैश पर अपराधियों ने हाथ साफ किया था.

Intro:बेतिया: पटना में हुई चालीस लाख की लूट,बेतिया में हुआ पर्दाफास,बेतिया एसपी जयंतकांत ने लूट की सारी रकम सहित हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार, बेतिया एसपी के साथ पटना पुलिस भी कर रही है छापेमारी।



Body:बेतिया पुलिस ने पटना के मेहंदीगंज में हुए लगभग 40 लाख रूपये की लूट का पर्दाफाश किया है, बेतिया के मझौलिया प्रखंड के रत्नमाला में स्थित एक किराये के गोदाम से बेतिया पुलिस ने लूटे गये बड़ी संख्या एलईडी टीवी, एक बैगनआर कार, एक देशी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया।

दरअसल, बेतिया एसपी जयंतकांत को गुप्त सूचना मिली थी कि मझौलिया के रत्नमाला में स्थित एक गोदाम में चोरी के कुछ समान रखे गये है, जिसके बाद बेतिया एसपी जयंतकांत के निर्देश पर गोदाम पर छापेमारी की गई, जहां से पटना पुलिस भी मौके पर पहुंच चूकी है, गोदाम में छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या एलईडी टीवी बरामद किया गया, वहीं छापेमारी देख कार से भाग रहे रत्नमाला निकासी गंगा महतो के पुत्र मुकेश महतो को पुलिस ने लोडेड कट्टे के साथ धरदबोचा।Conclusion:बता दें की 21 अक्टूबर को पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से लगभग 40 लाख रूपये लूट हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में एलईडी टीवी और कैश पर अपराधियों ने हाथ साफ किया था।

पीटीसी
Last Updated :Oct 23, 2019, 8:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.