ETV Bharat / state

बेतिया में पानी टंकी निर्माण का रास्ता हुआ साफ, अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई जमीन

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 1:08 AM IST

बेतिया शहर के वार्ड नंबर 4 में घुसूकपुर स्थित नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है.

अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई जमीन

बेतिया: सूबे की सरकार अपने नागरिकों को पीन के लिए स्वच्छ पानी मुहैया करा रही है. हर घर नल-जल योजना के तहत सभी जिले में ग्राम पंचायतों और नगर परिषद के माध्यम से इसे चलाया जा रहा है.

अतिक्रमण मुक्त हुई जमीन
इसी क्रम में बेतिया शहर के वार्ड नंबर 4 में घुसूकपुर स्थित नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है. प्रशासन की सख्ती के बाद जलमीनार निर्माण का कार्य प्रारंभ हो शुरू हो गया है. गौरतलब है कि हर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के उद्देश्य से शहर में पहले ही 98 करोड़ की लागत से 7 जलमीनार के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है.

अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई जमीन

प्रशासन के डर से भागे अतिक्रमणकारी
अतिक्रमणकारियों के दबाव के कारण घुसूकपुर में कोई भी निर्माण एजेंसी कार्य नहीं कर पा रही थी. जिसके कारण जलमीनार निर्माण कार्य अधर में लटका पड़ा था. हालांकि प्रशासन ने जब सख्त रुख अपनाया तो अतिक्रमणकारी भागते नजर आए. निर्माण कार्य स्थल पर मजिस्ट्रेट व नगर परिषद अधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. अधिकारियों की देखरेख में पटना के निर्माण एजेंसी ने कार्य प्रारंभ किया.

betiya
प्रशासन के डर से भागते अतिक्रमणकारी

निर्धारित समयअंतराल में निर्माण का आदेश
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि घुसूकपुर समेत 7 जलमीनार का निर्माण लगभग 98 करोड़ की लागत से कराया जाना है. इसकी खुदाई शुरू हो गई है. जल्द ही जल मीनार बनकर तैयार हो जाएगा. जलमीनार निर्माण करने वाली एजेंसी को निर्धारित समय में जलमीनार निर्माण करने का आदेश दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि खुदाई का काम पुरा होने के बाद जलमीनार का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इस मौके पर अतिक्रमणकारियों से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे.

Intro:बेतिया: बेतिया खुसरूपुर में पानी टंकी निर्माण का रास्ता हुआ साफ खाली कराई गई अतिक्रमण की गई जमीन


Body:बेतिया: शहर के वार्ड नंबर 4 में घुसूकपुर में नगर परिषद की खाली पड़ी जमीन पर प्रशासन की सख्ती के बाद जलमीनार निर्माण का कार्य प्रारंभ हो सका। हर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के उद्देश्य से 98 करोड़ की लागत से शहर मे कुल 7 जलमीनार का निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी।
लेकिन अतिक्रमणकारियों के दबाव के कारण घुसूकपुर में कोई निर्माण एजेंसी कार्य नहीं कर पाता था। इसी कारण जलमीनार का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख दिखाया तो अतिक्रमणकारी भागते नजर आए।
भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे मजिस्ट्रेट व नगर परिषद अधिकारी की देखरेख में पटना के निर्माण एजेंसी ने कार्य प्रारंभ किया। कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि घुसूकपुर समेत 7 जलमीनार का निर्माण लगभग 98 करोड़ की लागत से बनना है। इसकी खुदाई शुरू हो गई है जल्दी जल मीनार बनकर तैयार हो जाएगा।

बाइट- मनोज कुमार पवन, कार्यपालक पदाधिकारी



Conclusion:बता दें की जलमीनार निर्माण करने वाली एजेंसी को सख्त हिदायत दी गई है की कार्य मे तेजी लाया जाए ताकि निर्धारित समय में जलमीनार निर्माण हो सके। अधिकारी ने बताया कि खुदाई कार्य पूरा होते ही 12 जून से जलमीनार का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल व नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.