ETV Bharat / state

बगहा नगर परिषद के 2 पार्षदों की शपथ ग्रहण से पहले मौत, स्थानीय लोगों में शोक

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:40 PM IST

नवनिर्वाचित पार्षदों की बीमारी से मौत
नवनिर्वाचित पार्षदों की बीमारी से मौत

बगहा नगर परिषद के दो वार्डों के नवनिर्वाचित पार्षदों की बीमारी से मौत (Ward Members Died Due to Disease ) हो गई. शपथ ग्रहण के पूर्व ही दोनों सीटें खाली हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

बगहाः पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा नगर परिषद (Bagaha Nagar Parishad ) में पहले चरण में चुनाव संपन्न हुआ था. अभी सरकार की ओर से नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ है. इसी बीच बगहा नगर परिषद के दो वार्ड पार्षदों मौत (Ward Councilor Died In Bagaha) हो गई. पार्षदों की बीमारी के कारण मौत के बाद नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों के समर्थकों, परिवार के सदस्यों और नगर निकाय की नई टीम के बीच शोक की लहड़ दौड़ पड़ी.

ये भी पढे़ं- बेतिया: चार निकायों में बनी शहर की सरकार, पहले चरण की मतगणना संपन्न

बसंती देवी वार्ड नंबर 13 से हुई थी पहली बार निर्वाचितः बगहा नगर परिषद के वार्ड नंबर 13 की नवनिर्वाचित पार्षद बसंती देवी (Ward number 13 Ward Councilor Basanti Devi) की अचानक बीमार होने पर इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुधवार को बसंती देवी के पेट में दर्द की शिकायत के बाद परिजनोंं ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भर्ती कराया. गंभीर हालत को देखते हुए बसंती देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. आनन-फानन में परिजन उन्हें उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ अस्पताल मेंं भर्ती कराया था. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

430 मतों से मिली थी जीतः 2017 में हुए नगर परिषद चुनाव पहली बार बसंती देवी चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी बार चुनाव नगर परिषद चुनाव 2022 में वें पार्षद निर्वाचित हुईं, लेकिन शपथ ग्रहण से पहले की उनकी मौत हो गई. चुनाव में उन्होंने अपनी निकट प्रतिद्वंदी निवर्तमान वार्ड पार्षद शांति देवी को 430 मतों से पराजित कर जीत हासिल की थी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि नवनिर्वाचित प्रत्याशी के तीन पुत्र और तीन पुत्री है.

वार्ड 8 की पार्षद शांति देवी की मौतः वहीं बगहा नगर परिषद के वार्ड नंबर 8 की पार्षद शांति देवी की भी बीमारी के कारण मौत हो गयी है. दोनों की मौत को लेकर शहर में चर्चाएं भी हो रही हैं. लोगों का कहना है की अब एक मर्तबा फिर से दोनों सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं इस घटना के बाद लोगों द्वारा अफसोस भी जताया जा रहा है और शोकाकुल परिवार के साथ लोग हमदर्दी भी दिखा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.