ETV Bharat / state

Bettiah Crime News: बदमाश के एक हाथ में बंदूक, दूसरा हाथ पेड़ में बंधा, जानिए क्या है माजरा...

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 5:12 PM IST

पश्चिम चंपारण के योगापट्टी थाना (Yogapatti Police station) क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक के हाथ में बंदूक दिख रहा है. बताया जा रहा है कि युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए यहां आया था.

बेतिया
बदमाश के एक हाथ में बंदूक

पश्चिम चंपारण(बेतिया): पश्चिम चंपारण (West Champaran) के बेतिया (Bettiah) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में (Viral Video) में ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ कर पेड़ में बांध रखा है. उसके एक हाथ में पिस्टल है तो दूसरा हाथ पेड़ में बंधा है.

ये भी पढ़ें..ये हैं मुंगेर के 'कट्टे बाज', जयमाल के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बगल से दनादन फायरिंग

क्या था मामला ?
वायरल वीडियो में एक बदमाश को ग्रामीणों ने पेड़ से बांध दिया है. बदमाश से पूछा जा रहा है कि उसके साथ और कौन-कौन था. वे किस घटना को अंजाम देने आए थे.

ये भी पढ़ें..Bhojpur में तमंचे पर डिस्को: कट्टा लहराती दिखी डांसर, बंदूक की नली में पैसे फंसाकर दे रहे थे लोग

मामले पर थाना प्रभारी मौन
सूत्रों की मानें तो वायरल वीडियो योगापट्टी थाना क्षेत्र के महावीरपुर की बताई जा रही है. वीडियो में जगीरहा का जिक्र हो रहा है. लेकिन योगापट्टी थाना प्रभारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
यह वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा (Bettiah SP Upendra Nath Verma) ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है.

नोट: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें...पटना: शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान एक महिला को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

इसे भी पढ़ेंः Bhojpur Crime News: नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.