ETV Bharat / state

बगहा में आग लगने से 6 घर जले, लाखों की सम्पति का नुकसान

author img

By

Published : Apr 9, 2021, 4:45 AM IST

7
7

बगहा के रामनगर प्रखण्ड के सोहसा पंचायत के अंतर्गत दुबवलिया गांव में आग लगने से छह घर जलकर खाक हो गए. अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

प. चंपारण: रामनगर के दुबवलिया गांव में शाम को अचानक से आग लग गई और देखते देखते आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. हालांकि, इस अगलगी की घटना में जान माल की क्षति नही हुई है लेकिन सभी पीड़ितों के यहां की लाखों की संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें: बगहा: अवैध बालू खनन कर रहे 3 कारोबारी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

शादी का सामान भी जलकर खाक
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले शमसाद साह के घर में लगी उसके बाद अफरा तफरी मच गई और कुछ ही देर में आग की लपटों ने मिरहसन अंसारी, कमरुल नेसा, इरफान साह, एमाम हसन और सहजाद साह के घरों को अपनी जद में ले लिया. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. बता दें कि पीड़ित एजाज हसन के बेटी की इसी 12 अप्रैल को शादी थी जिसके लिए रखा सामान भी जल गया.

ये भी पढ़ें: बेतिया: दीया से दो घरों में लगी आग, शादी के लिए रखे लाखों का सामान राख

दी जाएगी सहायता राशि
घटना की सूचना मिलते ही रामनगर प्रखण्ड के सीओ और सीआई घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस बाबत अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि आग लगने के संदर्भ में आवेदन मिला है. तत्काल पीड़ितों को सुखा राशन और तम्बू तानने के लिए प्लास्टिक मुहैया करा दिया गया है. जांच पड़ताल के बाद सहायता राशि निर्गत की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.