ETV Bharat / state

कुशीनगर: अनियंत्रित कार पलटी, दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग घायल

author img

By

Published : May 28, 2021, 1:18 PM IST

kushinagar
kushinagar

कुशीनगर में एक सड़क हादसे (Road Accident) में दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार का पहिया पुल में लगे लोहे के पाइप में फंसकर सड़क की तरफ घूम गया नहीं तो कार बड़ी गंडक नदी में जा गिरती. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.

कुशीनगर/पश्चिमी चंपारण: बिहार से दुल्हन की विदाई कराकर कुशीनगर लौट रही कार अचानक अनियंत्रित होकर छितौनी बगहा रेल पुल पनियहवा पर डिवाइडर से टकरा गई. कार की टक्कर से पुल का डिवाइडर टूटकर नदी में गिर गया. वहीं, कार सड़क एक तरफ पलट गई. इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन और एक अन्य महिला समेत 3 लोग घायल हुए हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार का पहिया पुल में लगे लोहे के पाइप में फंसकर सड़क की तरफ घूम गया नहीं तो पूरी कार बड़ी गंडक नदी में जा गिरती. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें - खगड़िया: दूल्हा-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट, नवविवाहित जोड़ा गंभीर रूप से जख्मी

पुल में लगे पाइप ने बदली कार की दिशा
जानकारी के अनुसार कुशीनगर जनपद के जंगल गायघाट पोस्ट नाहर छपरा के रहने वाले वसंत चौहान की बारात पश्चिमी चंपारण जिले के गांव पोस्ट नरवल बुढ़वल गई थी. गुरुवार सुबह लगभग सात बजे दुल्हन की विदाई कराकर बारात लौट रही थी कि तभी छितौनी-बगहा रेलपुल पर चालक फिरोज को झपकी आ गए.

इससे तेज रफ्तार कार बड़ी गंडक नदी के पुल पर बने रेलिंग से टकरा गई. पुल में लगे लोहे के पाइप से नदी में जा रही कार की दिशा बदली और हाईवे पर आकर पलट गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें - सुपौल में चलती कार में लगी आग, 2 लोग जिंदा जले

हादसे के समय कार में दूल्हा-दुल्हन समेत 6 लोग थे सवार
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर पुल की पाइप में कार का पहिया नहीं फंसा होता तो पूरी कार बड़ी गंडक नदी में जा गिरती. इससे बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि कार के सड़क पर पलटने से दूल्हा-दुल्हन और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार में दुर्घटना के समय चालक समेत 6 लोग बैठे हुए थे. इसमें चालक और एक लड़की भी थी. एक अन्य महिला को हल्की चोटें आई हैं. घायल दूल्हा बसंत चौहान, दुल्हन सविता चौहान व एक अन्य महिला संगीता को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.