ETV Bharat / state

बेतिया: सड़क किनारे खड़े ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर ही दो की मौत

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 9:09 AM IST

बेतिया में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में आ रहे एक बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर टक्कर मार दी. जिस कारण मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई.

2 killed in road accident in bettiah
2 killed in road accident in bettiah

बेतिया: पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के एनएच-727 थरेसरी चौक के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों मृतक की पहचान मझौलिया के बखरिया निवासी के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि बारात से आपने घर दोनों वापस आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ेंः सारणः सड़क हादसे की 2 अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार, मझौलिया थाना क्षेत्र के थरेसरी चौक एनएच-727 नहर के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जाकर टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि बोलेरो में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गाड़ी से शव को निकलाने के लिए जेसीबी को बुलवाना पड़ा, तब जाकर शव को बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें- सावधान! नवजात शिशु और बच्चे हो रहे कोरोना की नई लहर से संक्रमित

मझौलिया के बखरिया गांव के थे मृतक
दोनों मृतक की पहचान मझौलिया के बखरिया गांव के रूप में की गई है. एक झुन्ना यादव पिता चंद्रिका यादव उम्र 28 वर्ष, दूसरा सुमन कुमार पिता मुकेश यादव उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना पर मझौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.