ETV Bharat / state

Valmiki Tiger Reserve: पत्नी को रसेल वाइपर ने काटा.. फिर भी निभा रहे अपना फर्ज, विशालकाय अजगर का किया रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 6:46 PM IST

वाल्मीकिनगर के हवाईअड्डा के पास से एक घर से विशालकाय अजगर निकलने से अफरा तफरी मच गई. 14 फीट लंबे अजगर को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. आनन-फानन में अजगर का रेस्क्यू किया गया. सांपों के निकलने की घटनाओं से लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. वनकर्मी भी परेशान हैं. वनकर्मी गोरख राम भी काफी परेशान हैं. इनकी पत्नी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

बगहा में घर से निकला विशालकाय अजगर
बगहा में घर से निकला विशालकाय अजगर

देखें वीडियो

बगहा: इंडो नेपाल सीमा पर बसे वाल्मीकिनगर में आए दिन सांपों का निकलना बदस्तूर जारी है. इसके कारण लोगों के बीच दहशत का माहौल बना रहता है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे वाल्मीकिनगर में सांपों की चहलकदमी की वजह से स्थानीय लोग भयभीत हैं. बरसात के समय में सांप वीटीआर जंगल से निकलकर लोगों के घरों तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया.

पढ़ें- Valmiki Tiger Reserve : जब थाने में घुसा 15 फीट लंबा अजगर, पुलिस वालों के भी छूटे पसीने, देखें VIDEO

बगहा में घर से निकला विशालकाय अजगर: बुधवार की रात हवाईअड्डा के निकट धनहा टोला गांव में एक व्यक्ति के घर से तकरीबन 14 फीट लंबा अजगर निकल आया. अजगर को देख लोग डर गए और तुरंत वनकर्मी को सूचना दी गई. सूचना पर वनकर्मा गोरख राम पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद उन्होंने अजगर को जंगल में छोड़ दिया. गोरख राम जो दूसरों की मदद करते हैं, जानवरों का रेस्क्यू करते हैं, उनकी पत्नी सांप के जहर का शिकार हो गई है.

वनकर्मी की पत्नी को रसेल वाइपर ने काटा: दरअसल इलाके में आए दिन सर्पदंश का लोग शिकार होते हैं. गोरख राम की पत्नी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. पिछले हफ्ते उसे दुनिया के सबसे जहरीले सांप रसेल वाइपर ने काट लिया था. जिसके बाद परिजन उसको नेपाल, बगहा और बेतिया के अस्पतालों में लेकर गए लेकिन वहां इलाज नहीं हो सका. फिर गोरख राम अपनी पत्नी को लेकर झारखंड पहुंचे जहां डॉक्टर बप्पी दा के अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है.

सबसे जहरीला सांप: बताया जाता है की रसेल वाइपर के काटने से शीघ्र मौत नहीं होती है. जैसे जैसे उसका जहर शरीर में फैलता जाता है, वैसे वैसे इंसान के शरीर के विभिन्न अंग प्रभावित होते जाते हैं और अंत में उसकी मौत हो जाती है. बता दें कि हाल ही में एक महिला की मौत रसेल वाइपर के काटने से हुई है. वहीं दूसरी तरफ वनकर्मी गोरख राम की पत्नी अभी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

लोगों में दहशत.. की ये मांग: वाल्मीकिनगर के एक डॉक्टर संजय प्रसाद ने बताया की पूरे पश्चिमी चंपारण जिला में कुछ खास जहरीले सांपों के काटने का इलाज नहीं है और ना ही वैक्सीन उपलब्ध है. वहीं स्थानीय निवासी संतोष कुमार ने बताया की वीटीआर जंगल से कई तरह के जहरीले सांप लगातार निकल रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत है.

"यहां पर आए दिन सांपों का कहर बढ़ता जा रहा है. बारिश में ज्यादा सांप निकलते हैं. लोगों में दहशत है. रसेल वाइपर से दहशत है. हम वन विभाग और सरकार से अपील करेंगे कि यहां वैक्सीन की व्यवस्था की जाए."- संतोष कुमार, स्थानीय

"एक महिला को सांप ने काटा था. उसका इलाज संभव नहीं हो पाया. उसे झारखंड ले जाना पड़ा. यहां इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए."- रूद्रदेव गिरी, स्थानीय

"यहां सांपों की संख्या बढ़ती जा रही है. रसेल वाइपर की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. गोरख राम की पत्नी को रसेल वाइपर ने काटा तो उसका इलाज संभव नहीं है. महिला को झारखंड में भर्ती कराया गया. वनकर्मियों के लिए यह चिंता का विषय है. वैक्सीन जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए."- संजय प्रसाद, डॉक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.