ETV Bharat / state

Valmiki Tiger Reserve : जब थाने में घुसा 15 फीट लंबा अजगर, पुलिस वालों के भी छूटे पसीने, देखें VIDEO

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 5:54 PM IST

वाल्मीकिनगर थाना परिसर में विशालकाय अजगर
वाल्मीकिनगर थाना परिसर में विशालकाय अजगर

बगहा में वाल्मीकिनगर थाना परिसर में विशालकाय अजगर निकलने से पुलिसकर्मियों में अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है की देर रात्रि पुलिसकर्मी खाना खाकर सोने की तैयारी में जुटे थे तभी थाना परिसर में अचानक तकरीबन 15 फीट लंबा अजगर दिख गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वाल्मीकिनगर थाने में विशालकाय अजगर

बगहा: बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर थाना में विशालकाय अजगर घुस आया. बताया जा रहा है कि रविवार की रात में लगभग 15 फीट का अजगर निकलने से पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. थानाध्यक्ष विजय कुमार रॉय ने बताया कि सांप पर नजर रखते हुए इसकी सूचना जल्द ही वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के सदस्य शंकर समेत अन्य कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर लिया. जिसे बाद में वीटीआर के जंगल में छोड़ दिया.

पढ़ें-कंपकपाती ठंड में धूप सेंक रहा था 12 फिट का अजगर, देखकर लोगों के उड़े होश

भोजन की तलाश में अजगर: बता दें कि वाल्मीकिनगर थाना वीटीआर जंगल से सटा है. जहां से जंगली सरीसृप रेंगते हुए थाना परिसर के अंदर चले आते हैं. एक्सपर्ट की माने तो बरसात के दिनों में अक्सर ऐसे जीव सूखे जगह का रुख करते हैं और भोजन की तलाश में आबादी वाले जगहों में घुस आते हैं. जहां इन्हें आसानी से भोजन मिल जाता है. छोटे-छोटे जीव जंतु जैसे मेमना, खरगोश, बिल्ली आदि जीव इनका प्रिय भोजन होते हैं. हालांकि अजगर विषैला सांप नहीं होता है लेकिन ये खतरा महसूस होने पर हमला जरूर करता है.

विशालकाय अजगर से अफरा-तफरी
विशालकाय अजगर से अफरा-तफरी

"सांप पर नजर रखते हुए इसकी सूचना जल्द ही वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम के सदस्य शंकर समेत अन्य कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद पाइथन सांप का रेस्क्यू कर लिया. जिसे बाद में वीटीआर के जंगल मे छोड़ दिया गया."-विजय कुमार रॉय,थानाध्यक्ष

वाल्मीकिनगर थाना परिसर में विशालकाय अजगर
वाल्मीकिनगर थाना परिसर में विशालकाय अजगर

अजगर ने किया शिकार: आमतौर पर यह सुस्त और इसकी चाल धीमी होती है. लेकिन अपने शिकार पर हमला करते समय इसमें बला की फुर्ती देखी जाती है. थाना परिसर से अजगर का रेस्क्यू कर जटाशंकर वन क्षेत्र के इलाके में छोड़ दिया गया. रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने संभावना जताई की अजगर ने किसी जीव को अपना निवाला बनाया होगा. क्योंकि उसका पेट काफी फूला हुआ था. ऐसे में संभावना जताई जा रही है की थाना परिसर के आसपास से किसी बकरी के बच्चे या खरगोश इत्यादि को अजगर ने निगल लिया होगा.

Last Updated :Jun 26, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.