ETV Bharat / state

वैशाली में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने मुखिया के घर पर किया हंगामा

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 1:31 PM IST

सहदेई बुजुर्ग पंचायत के मुखिया घर पर हंगामा
सहदेई बुजुर्ग पंचायत के मुखिया घर पर हंगामा

वैशाली के सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र में ट्रक की चपेट (Road Accident In Vaishali) में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान मौके पर मुखिया के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने मुखिया के घर जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की. वहीं मुखिया ने इस मामले में राजनीति को लेकर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में एक सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई. इस दौरान मुखिया के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने की वजह से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सहदेई बुजुर्ग के मुखिया के घर (Attack On Sahdei Buzurg Mukhiya House) पर हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की. स्थानीय लोगों ने मुखिया के खिलाफ काफी देर तक नारेबाजी भी की. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला को शांत कराया.

ये भी पढ़ें- वैशाली में आयोजित पहली ग्राम सभा में नहीं पहुंचे मुखिया, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल

सहदेई बुजुर्ग पंचायत में लोगों का हंगामा: बता दें कि सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के मुरौअतपुर अंबेडकर चौक से अंधरावाला चौक जाने वाली सड़क पर सीमेंट लोड ट्रक से कुचलकर मोहम्मद असलम के 7 साल के पुत्र मोहम्मद जीशान की मौत हो गई थी. जिसके बाद विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. लेकिन मौके पर स्थानीय मुखिया मनीषा कुमारी के नहीं पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गए और शव के साथ मनीषा कुमारी के घर पहुंच गए. मुखिया के दरवाजे पर आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान मुखिया मनीषा कुमारी के घर पर तोड़फोड़ की. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद भी मुखिया घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.

सहदेई बुजुर्ग पंचायत की मुखिया ने दर्ज कराया केस: वहीं, मुखिया मनीषा कुमारी ने बताया कि घटना के समय वह घर से बाहर थीं. उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत में दुर्घटना हुई तो लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान काफी तोड़फोड़ की गई. किसी तरह से उन्होंने इस दौरान जान बचायी. मनीषा कुमारी ने कहा कि ना तो वो डॉक्टर हैं और ना ही पुलिस और जब घर पर थे ही नहीं तो क्या करते. ऐसे में राजनीतिक साजिश के तहत उनके घर पर धावा बोला गया है. मनीषा कुमारी ने कहा कि उनकी हत्या करने की साजिश रची गई थी. मुखिया चुनाव में जीतने के बाद हारने वाले पक्ष ने चुनावी रंजिश के तहत ये सब कुछ किया. इस मामले में उन्होंने थाने में लिखित आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें- Arwal Crime News: इन्जोर पंचायत के मुखिया पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग, भांजे को लगी गोली

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इस घटना के बारे में स्थानीय नन्हकू राय ने बताया कि जिस वक्त बच्चे की सड़क हादसे में मौत हुई थी, उस समय मुखिया घर पर मौजूद नहीं थी. बावजूद उनके घर पर हमला किया गया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. वहीं सहदेव बुजुर्ग ओपी प्रभारी सुनीता कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया. मुखिया मनीषा कुमारी के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.