ETV Bharat / state

'देश में पीएम नरेंद्र मोदी जैसा दूसरा प्रधानमंत्री नहीं, विपक्ष में - 'एक अनार सौ बीमार'

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:25 PM IST

प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने विपक्ष पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जैसा प्रधानमंत्री आज तक नहीं देखा. विपक्ष में इसके लिए कई दावेदार हैं. वहां एक अनार सौ बीमार वाली हालत है. लेकिन 2024 में फिर नरेंद्र मोदी ही चुनकर आएँगे. पशुपति पारस ने इस दौरान नीतीश और चिराग पासवान पर निशाना साधा.

सांसद पशुपति कुमार पारस
सांसद पशुपति कुमार पारस

वैशाली : बिहार के हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए वैंकेसी नहीं है. देश में पीएम पद की उम्मीदवारी के लिए दर्जनों उम्मीदवार हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Candidate for 2024) की तुलना में दूसरा कोई नहीं है. हालांकि नामों को गिनाते हुए पशुपति पारस ने हर बार उम्मीदवार के तौर पर नीतीश का नाम लिया. पशुपति पारस ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए विपक्ष में एक अनार सौ बीमार वाली कहावत ठीक बैठती है.

ये भी पढ़ें- लालू के एक और विधायक हुए बागी: नीतीश को बताया निरंकुश, समाधान यात्रा पर भी उठाए सवाल

"आज की तारीख में नरेंद्र मोदी से अच्छा प्रधानमंत्री का उम्मीदवार के रूप में दूसरा कोई व्यक्ति नहीं है. ऐसे दर्जनों उम्मीदवार हैं.. ममता बनर्जी हैं, नीतीश जी हैं, शरद पवार हैं, अखिलेश यादव हैं, बहुत लोग उम्मीदवार हैं, कोई दिक्कत नहीं होगा, कोई फर्क नहीं पड़ेगा. राहुल गांधी ही एक नहीं है साउथ में बहुत सारे लोग है प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार. वहां तो एक अनार सौ बीमार है. लेकिन एकमात्र नेता नरेंद्र मोदी जी जिनके नेतृत्व में पूरा देश चल रहा है. इसलिए मेरे हिसाब से प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. नरेंद्र मोदी जी 2024 में दो तिहाई बहुमत से हमारी सरकार बनेगी.''- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश करते हैं वोट की राजनीति: पशुपति पारस ने नीतीश की समाधान यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यात्रा से बिहार के लोगों का कुछ तो भला होगा. किसी भी मुख्यमंत्री (Chief Minister Nitish Kumar) का स्टेट में यात्रा करना अच्छी बात है. नीतीश जी पाला बदलकर महागठबंधन में गए हैं तो उनके भविष्य के लिए अच्छा नहीं हुआ है. उनका बार बार मजार पर जाना वोट की राजनीति है. नीतीश वोट की राजनीति कर रहे हैं.

सीएम बनने के लिए चिराग ने छोड़ा साथ: वहीं सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल टूटते हैं तो दिल जुड़ भी जाते हैं. हम लोग एनडीए गठबंधन से चुनाव जीतकर आए थे. लेकिन उसे किसी पंडित ने बता दिया था कि चुनाव लड़ोगे तो सीएम बन जाओगे. पशुपति पारस ने कहा कि ये लोकतंत्र है इसमें जनता जिसे जिताएगी वही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनेगा. लेकिन चिराग ने नहीं सुनी और साथ छोड़ दिया.

''उसको किसी पंडित ने कह दिया कि बिहार का मुख्यमंत्री बन जाओगे अकेले रहोगे तो. हम देखें हैं पतरा. कैसे मुख्यमंत्री बन जाएगा भाई, प्रजातंत्र है इसमें प्रजा का राज होता है. जिसके पास में अधिक सांसद होंगे वह प्रधानमंत्री होंगे, जिसके पास अधिक विधायक होंगे वह मुख्यमंत्री होगा. लेकिन उसके कहने पर वह छोड़ दिए" - पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.