ETV Bharat / state

वैशाली: नहाने के दौरान डूबने से 2 युवकों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

author img

By

Published : Jul 7, 2019, 11:53 PM IST

घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों युवक बरौना पोखर में स्नान करने गए थे. इसी दौरान एक युवक का पैर फिसला. उसे बचाने के चक्कर में अन्य एक भी डूब गया.

शव बरामद

वैशाली: जिले के पुरैनियां पंचायत में पोखर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक पोखर में स्नान करने गए थे. मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नहाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों युवक बरौना पोखर में स्नान करने गए थे. इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. अपने दोस्त को डूबता देख दूसरा युवक उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा. लेकिन, गहरे पानी में जाने के कारण दोनों ही डूबते चले गए.

vaishali
विलाप करते परिजन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को पोखर से निकालकर रेफरल अस्पताल लालगंज ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

स्थानीय और पुलिस का बयान

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:वैशाली जिला के पुरैनियाँ पंचायत में दो युवकों की मौत पोखर में स्नान करने के दौरान हो गई। मौत की सूचना फैलाते ही गावँ में कोहराम मच गया।


Body:दरअसल दोनों युवक पुरैनिया पंचायत के बरौना पोखर में स्नान कर रहा था उसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और गहरे पानी मे चला गया अपने दोस्त को डूबते देख दूसरा युवक बचाने के लिए आगे बढ़ा की वह भी डूबने लगा। जिस कारण दोनो युवक पोखर में डूब गए। दोनो युवक को डूबते देख कर जबतक लोग जुटे तबतक गहरे पानी मे डूबने से दोनों की मौत हो गया।हालाकि परिजन दोनों युवकों को पोखर से निकालने के बाद भी लेकर रेफरल अस्पताल लालगंज पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होते ही दोनों युवकों की घरो में चित्कार मच गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही भगवानपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुच कर दोनो युवक की शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Conclusion:बहरहाल पुलिस दोनो युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है। वही मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है।स्थानीय लोगो ने सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है।
बाईट 1 -- केदार राय -- स्थानीय
बाईट 2 -- जग्गू पासवान -- पुलिस


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.