ETV Bharat / state

वैशाली में शिक्षक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजन बोले- गोली मारकर ली गयी जान

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 2:55 PM IST

बिहार के वैशाली में शिक्षक की संदेहास्पद मौत हो गई है. जिले में बिददुपुर थाना क्षेत्र में शिक्षक की मौत की वजह परिजनों ने कहा है कि गोली मारकर हत्या हुई है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कहा है कि सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गयी है. वहीं अभी तक जांच में भी गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. मामला जिले के चकसिकन्दर का है. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली में शिक्षक की संदेहास्पद मौत
वैशाली में शिक्षक की संदेहास्पद मौत

वैशाली: बिहार के वैशाली में शिक्षक की संदेहास्पद मौत (Teacher Dies in Suspicious Condition At Vaishali) हो गई है. जिले में बिददुपुर थाना क्षेत्र में शिक्षक की मौत की वजह परिजनों ने कहा है कि गोली मारकर हत्या हुई है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद कहा है कि सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गयी है. वहीं अभी तक जांच में भी गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. मामला जिले के चकसिकन्दर का है.

ये भी पढ़ें :-रोहतास में समोसा खाने से महिला और बच्चे समेत 57 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती

शिक्षक की मौत: खबर बिदुपुर थाना क्षेत्र (Bidupur Police Station Area)के चक सिकंदर बाजार से है. जहां एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो जाने से अफरा-तफरी मच गई. मृतक के परिजनों को सूचना मिली कि व्यक्ति सड़क पर जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद ही मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान चक सिकंदर के रहने वाले 55 वर्षीय विनोद प्रसाद के रूप में हुई है. विनोद प्रसाद बिट्टू पुर प्रखंड के कल्याणपुर मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान है और सीने पर एक सुराग भी बना हुआ है. शायद इसी सुराग के वजह से घर के लोग गोली मार के हत्या की बात कह रहे हैं. वहीं प्रारंभिक मेडिकल जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. जांच करने वाले डॉक्टर को अनुमान है कि किसी नुकीली वस्तु के सीने में चुभने से उनकी मौत हुई हो सकती है.

ये भी पढ़ें :-गोपालगंज में विषाक्त भोजन खाने से 6 लोग बीमार, सभी एक ही परिवार के सदस्य

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. विनोद प्रसाद पटना में अपने पुत्र से मिलकर घर लौट रहे थे. उसी समय रास्ते में घटना घटी. इस विषय में बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि उन्हें सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली चलने जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है.

'सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली है. इसी सुराग के वजह से घर के लोग गोली मार के हत्या की बात कह रहे हैं. वही प्रारंभिक मेडिकल जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है'. - धनंजय पांडे , बिदुपुर थाना

Last Updated :Aug 26, 2022, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.