ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव लड़ने के विवाद में सौतेले बेटे ने महिला को मारी गोली, इलाज जारी

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 8:12 PM IST

पंचायत चुनाव लड़ने के विवाद में सौतेले बेटे ने महिला को गोली मार दी. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती करवाया गया. इस घटना की पुलिस जांच कर रही है.

Stepson shoots woman in dispute over contesting panchayat elections in vaishali
Stepson shoots woman in dispute over contesting panchayat elections in vaishali

वैशाली: बिहार में पंचायत चुनाव का सुगबुगाहट शुरू हो चुका है. ऐसे में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है. चुनावी जोड़-तोड़ और विवादों को लेकर हिंसा का दौर भी शुरू हो गया है. जिले में भी पंचायत चुनाव लड़ने के विवाद में सौतेले बेटे ने महिला को गोली मार दी.

घटना जिले के सराय थाना क्षेत्र के मटियारा टोक गांव की है. घायल महिला को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. अस्पताल में महिला का इलाज जारी है. फिलहाल वो खतरे से बाहर है.

मुखिया प्रत्याशी बनने को लेकर विवाद
गोली मारने का कारण बताया जा रहा है कि सरायपुर पंचायत में मुखिया सीट महिला के लिए आरक्षित हो गया है. वहीं, इस पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय की दो पत्नियां है. अब महिला सीट होने के कारण मुखिया प्रत्याशी बनने की जिद्द को लेकर सुरेंद्र राय के घर में ही विवाद हो गया.

सौतेली मां को मारी गोली
बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया सुरेंद्र राय के बेटे अपनी मां को मुखिया प्रत्याशी बनाना चाहता था, लेकिन सुरेंद्र राय अपनी दूसरी पत्नी को मुखिया प्रत्याशी बनाना चाहते थे. इसी वजह से विवाद हो गया और पूर्व मुखिया के बेटे ने अपनी सौतेली मां को गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- बैलेट नहीं बिहार में EVM से होगा पंचायत चुनाव, खर्च होंगे 125 करोड़

मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. पुलिस ने घायल महिला से पूछताछ की. वहीं, पूरी जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी में जुट गई. एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.