ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव 25 नवंबर को करेंगे सोनपुर मेला का उद्घाटन, 1900 सिपाही और 500 पुलिस अधिकारियों के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 5:19 PM IST

Sonpur mela 2023 बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 25 नवंबर को सोनपुर मेला का उद्घाटन करेंगे. पहली बार मेला के इवेंट को रिल्स के जरिए भी देख सकेंगे लोग. 19 सौ सिपाहियों के साथ 500 पुलिस अधिकारियों के सुरक्षा व्यवस्था होगी. पहली बार पुस्तक मेला का भी आयोजन होगा. परंपरा के साथ आधुनिक रंगों में सोनपुर मेला दिखेगा. पढ़ें, विस्तार से.

Sonpur mela 2023
Sonpur mela 2023

सोनपुर मेला 2023 की तैयारी पूरी.

सोनपुर : बिहार के सोनपुर में लगने वाला विश्व प्रसिद्ध मेला 25 नवंबर से शुरू हो रहा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार 25 नवंबर को मेले का उद्घाटन करेंगे. यह मेला इस बार 32 दिनों का होगा. विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले के की तैयारी पूरी हो चुकी है. मेले में गाय, भैंस, घोड़े समेत अनेक पशुओं को बिक्री के लिए लाया जाता है. इस बार मेले में पहली बार पुस्तक मेला भी लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर मेले का रिल्स बनाकर डाला जाएगा.

मेला की तैयारी पूरीः सोनपुर मेला की तैयारी को लेकर सारण डीएम अमन समीर और एसपी गौरव मंगला ने शुक्रवार को मीडिया से जानकारी साझा की. डीएम ने कहा कि इस बार बुक फेयर लगे इसका प्रयास किया जा रहा है. कुछ पैनल डिस्कशन करवाया जाएगा. टॉक शो का भी आयोजन होगा. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो ज्यादा पसंद करते हैं. मेला के इंपोर्टेंट इवेंट का रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जाएगा. ताकि युवा मेला से कनेक्ट हो सकें. जो लोग नहीं आप आ रहे हैं वो भी सोनपुर मेला के बारे में जान सकें.

"पर्यटन विभाग के अनुसार उपमुख्यमंत्री के द्वारा मेले का उद्घाटन किया जाएगा. 25 नवंबर को शाम 4:00 बजे के बाद प्रस्तावित है. पूर्व की भांति मेला की जो तैयारी होती है सरकारी स्टाल लगे होते हैं अन्य जो तैयारी होती है वह सारी तैयारी हम लोग कर रहे हैं."- अमन समीर, जिला अधिकारी

सुरक्षा का क्या है इंतजामः सारण एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मेला क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. करीब 19 सौ सिपाहियों और 500 पुलिस अधिकारी तैनात किये जाएंगे. इसके अलावा बम डिस्पोजल विभाग, स्वान दस्ता, एसडीआरएफ और इनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. 21 अस्थाई थाना बनाया जाएगा. 13 स्थाई थाने रहेंगे. इसके अलावा पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. अन्य कोई भी समस्या होगी तो उसे निपटाने के लिए जो बड़ी अधिकारी का नंबर है वह भी है. इससे पहले जो पुलिस बल और अधिकार थे उनको स्कूलों में रहना होता था, इस बार टेंट में रहने की व्यवस्था की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेला : इन्हें शौक ने बना दिया 'डांसर', दर्द भरी है थियेटर की इन लड़कियों की कहानी

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेले में सेल्फी का क्रेज! कोई बैलगाड़ी पर, कोई खटिया पर तो कोई तलवार लेकर ले रहे हैं सेल्फी

इसे भी पढ़ेंः सोनपुर मेले में डुप्लीकेट सितारों का जलवा, जूनियर जॉनी लीवर ने मचाया धमाल

Last Updated : Nov 24, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.