ETV Bharat / state

Vaishali News: 50 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक से लोकल डिलिवरी देने निकला था युवक

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 2:24 PM IST

वैशाली में गांजा माफिया गिरफ्तार
वैशाली में गांजा माफिया गिरफ्तार

वैशाली में गांजा तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. तस्कर बाइक से गांजे की लोकल डिलीवरी देने के लिए निकला था, तभी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोका और फिर गिरफ्तार कर लिया. युवक ने बताया कि असम से गांजे को वैशाली लाया गया था. वहां से लोकल कारोबारी के पास माल सप्लाई करने निकला था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली में 50 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार (Smuggler arrested with ganja in Vaishali) हुआ है. बिदुपुर थाना क्षेत्र में गांजे के साथ बाइक सवार युवक को पुलिस ने धर दबोचा. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं गिरफ्तारी के बाद युवक ने बताया कि असम से गांजे को तस्करी के लिए वैशाली मंगवाया था. पुलिस के अनुसार गांजे की कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के कारोबारी को पकड़ने के लिए पहले ही निर्देश मिले थे. इसके बाद आज भी व्हाट्सएप के जरिए छापेमारी के निर्देश दिए गए थे.

पढ़ें-9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


गांजा माफिया गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि बाइक से लोकल डिलीवरी देने जा रहे माफिया के पास से पुलिस ने 49 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा धंधेबाज भागने में सफल हो गया. गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली के बिदुपुर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की. वहीं पुलिस फरार हुए धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार जानकारी मिली है कि इन धंधेबाजों के पास बड़े पैमाने पर असम से गांजा वैशाली मंगवाया गया था. जिसके लोकल डिलीवरी के लिए धंधेबाज बाइक का इस्तेमाल करता था.

लोकल डिलीवरी करने जाते हुए गिरफ्तार: पुलिस ने आगे बताया कि माफिया लोकल बाजारों में इसकी बिक्री के लिए मुख्य सड़कों को छोड़कर ग्रामीण सड़कों का प्रयोग करता था. बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की डिलीवरी के लिए बाइक से धनबाद निकला. सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के रहीमापुर-मोहनपुर बॉर्डर इलाके के पास ग्रामीण सड़क पर छापेमारी करते हुए प्लास्टिक के बोरे में रखे 49 किलो से ज्यादा गांजा के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा गया. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने गांजे की कीमत तकरीबन सात लाख रुपये आंके हैं.

वॉट्सएप पर मिले निर्देश: बिदुपुर थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर बाइक से गांजे की बड़ी खेप लेकर जा रहे थे. सूचना के आलोक में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी करते हुए पुलिस को देखकर बाइक सवार दूसरा युवक मौके से भाग निकला. हालांकि पुलिस ने एक धंधेबाज को गांजे के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तार धंधेबाज बिदुपुर कंचनपुर निवासी विपिन कुमार है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं उसके मौके से फरार हुए तस्कर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस गिरफ्त में आए विपिन ने पुलिस को बताया कि गांजा को बिदुपुर के दियारा क्षेत्र में पहुंचाना था. जिसके लिए उसे वाट्सएप कॉल से अलग-अलग निर्देश दिए जा रहे थे. उसे बताया गया था कि दियारा क्षेत्र में पहुंचने के बाद गांजे की डिलीवरी लेने वाला खुद व खुद उसे पहचान लेगा. उसे बस बात कर गांजा के डिलीवरी देना है.

"गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करने के बाद गांजा तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. विपिन ने बताया है कि अपने साथी के साथ बाइक से गांजा की डिलिवरी देने जा रहे थे. तभी पुलिस ने प्लास्टिक के बोरे में रखे गांजा को पकड़ लिया. उसके बाद विपिन ने बताया कि एक पैकेट में करीब 10 किलो गांजा है. ऐसे ही पांच पैकेट गांजा को पुलिस ने बरामद किया है."- फेराज हुसैन, थानाध्यक्ष बिदुपुर

ये भी पढ़ें- Bhojpur News: आरा में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने की छापेमारी, गिरफ्तार आतंकी नौशाद अली का खंगाला कनेक्शन


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.