ETV Bharat / state

वैशाली में 75 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, ऑटो से करने गया था गांजा की डिलीवरी

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 4:46 PM IST

RAW
RAW

वैशाली में 75 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. व्यक्ति ऑटो से ही गाजा की डिलीवरी करने निकला था तभी पुलिस ने मौके से धर दबोचा. मामला राघोपुर दियारा क्षेत्र का माना जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद सबसे ज्यादा गांजा की तस्करी का मामला सामने आ रहा है, खासकर जहरीली शराब से कई मौत हो जाने के बाद क्षेत्र में गाजा की डिमांड काफी बढ़ गई है. वैशली में 75 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शख्स ऑटो से ही गाजा की डिलीवरी करने निकला था, तभी पुलिस ने मौके से उसे पकड़ लिया और इससे जुड़े अन्य तार खंगालने में जुट गई है.

पढ़ें-9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार



तस्कर को भेजा हाजीपुर जेल: जिले के राघोपुर थाने की पुलिस ने रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर रेफरल अस्पताल मोहनपुर पुलिया के पास से 74 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया है. पुलिस ने गांजा तस्कर को उस समय पकड़ा जब वह टेंपो पर गांजा लादकर बेचने के लिए कहीं ले जा रहा था. बरामद गांजा की कीमत करीब 5 लाख रुपए से ऊपर बताई जा रही है.

"गांजा के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. इसके साथ ही पुलिस इससे जुड़े अन्य तार खंगालने में जुट गई है. पकड़ा गया व्यक्ति ऑटो से ही गांजा बेचने के लिए निकला था. पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि एक व्यक्ति ही इससे जुड़ा हुआ है या अन्य कई लोगों की मदद से गांजा बेचने का काम किया जाता है." - मुकेश कुमार पुष्पेंद्र, राघोपुर थाना अध्यक्ष

ऑटो चालक हुआ फरार: राघोपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार पुष्पेंद्र को गुप्त सूचना मिली की मोहनपुर का एक तस्कर ऑटो पर गांजा लादकर कहीं बाहर बेचने के लिए जा रहा है. जिसके बाद थाने के पीएसआई देवानंद कुमार के साथ रेफरल अस्पताल मोहनपुर पुलिया के पास पहुंचकर ऑटो गाड़ी पर लदे हुए गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. वहीं ऑटो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर मोहनपुर पंचायत लंका टोला निवासी कृष्ण कुमार बताया गया है.

पढ़ें- 4 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.