ETV Bharat / state

हाजीपुर में हुआ महिला सुरक्षा पर सेमिनार, यूपी बिहार के कई अधिकारी ऑनलाइन जुड़े

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 3:35 PM IST

हाजीपुर में सेमिनार
हाजीपुर में सेमिनार

हाजीपुर के बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ करेक्शनल एडमिन्सट्रेशन में महिला सुरक्षा पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर लॉ फैकल्टी ने महिला सुरक्षा को लेकर कई जानकारियां साझा की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

वैशाली: हाजीपुर के बीका (Bihar Institute of Correctional Administration) में महिला सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम में यूपी, बिहार के प्रॉसिक्यूटर सहित राज्य के तमाम जेल असिस्टेंट, सुप्रिटेंडेंट ऑनलाइन जुड़े. निर्भया फंड के जरिए महिला जागरुकता कार्यक्रम कराया जा रहा है. इसमें 27 के करीब अधिकारी सेमिनार में सीधे तौर से जुड़े रहे. वहीं राज्य के तमाम ट्रेनी असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट को ऑनलाइन कई जानकारियां भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत विषय पर सेमिनार, ASP ने दिए छात्राओं को सशक्त बनने के टिप्स

बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ करेक्शनल एडमिन्सट्रेशन अभियोजन कोषांग के उप निदेशक रविकांत देव ने बताया कि बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान के प्रशासनिक भवन के प्रथम तल स्थित खुदीराम बोस कक्ष में महिला सुरक्षा विषय पर अभियोजन पदाधिकारियों का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें बिहार अभियोजन के 25 अभियोजन पदाधिकारी एवं यूपी अभियोजन के दो अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित हैं. इस कार्यक्रम में बिहार का आरा के 111 प्रशिक्षु सहायक अधीक्षक ऑनलाइन जुड़े रहे.

कार्यक्रम के दौरान फेमस लॉ फैकल्टी डॉ. मीरा मोहिनी ने महिला सुरक्षा को लेकर ताजा जानकारियां शेयर की. उन्होंने सेमिनार के दौरान बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर कौन-कौन सा नया लॉ अमेंडमेंट हुआ है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीका के उप निदेशक अभय कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी जयालक्ष्मी, प्रोबेशन पदाधिकारी अंकिता कुमारी, आईटी प्रबंधक अमित कुमार दास एवं सहायक अधीक्षक संदीप कुमार वर्मा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

इस विषय पर बीका के निदेशक नीरज झा ने बताया कि वीमेंस सेफ्टी पर पांच दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस सेमिनार में 2 स्टेट यूपी और बिहार के अधिकारी शामिल हैं. जिसमें दो यूपी के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और 25 बिहार के शामिल हैं. वहीं 111 प्रशिक्षु सहायक अधीक्षक को ऑनलाइन जोड़ा गया है. इस कार्यक्रम में वीमेन सेफ्टी से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी, जो लेटेस्ट अमेंडमेंट हुआ है. विशेषकर 13 और 18 से जुड़ी हुई वह सब बातें होंगी, जो महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा वीमेन सेफ्टी को लेकर आज क्या जरूरी है, यह भी बताया जाएगा.

बीका में चलाए जा रहे इस सेमिनार में 150 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. इस कोर्स में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक संसाधनों कार्यपालक नियमावली को समाहित करने का प्रयास किया गया है. निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम का काफी लाभ आम लोगों को मिलेगा. जब अधिकारी सेमिनार में प्रशिक्षित होकर आम लोगों के बीच अपनी जानकारी को साझा करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.