ETV Bharat / state

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रामायण मंचन का उद्घाटन, लोगों की उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Nov 27, 2019, 9:37 AM IST

रामायण मंचन में कुल 60 कलाकारों ने भाग लिया है. इनमें 40 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल है. कई कलाकार यहां रामायण मंचन कार्यक्रम में पिछले पांच वर्षों से लगातार आ रहें हैं. कलाकारों ने ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए रामायण में अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया.

sonpur
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रामायण मंचन

वैशाली: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के 17वें दिन "रामायण मंचन" का उद्घाटन कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इस दौरान मंत्री रमेश ऋषि देव, डीजीपी एवं मंदिर न्यास के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे. बता दें कि रामायण मंचन 9 दिनों तक चलेगा.

sonpur
कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार समेत कई लोग रहे मौजूद

रामायण मंचन में कुल 60 कलाकारों ने भाग लिया है. इनमें 40 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल है. कई कलाकार यहां रामायण मंचन कार्यक्रम में पिछले पांच वर्षों से लगातार आ रहें हैं. कलाकारों ने ईटीवी भारत से रूबरू होते हुए रामायण में अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया.

sonpur
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रामायण मंचन का उद्घाटन

लोगों की उमड़ी भीड़
बता दें कि रामायण मंचन कार्यक्रम स्थल को काफी हाईटेक और भव्य बनाया गया है. पंडाल को दुल्हन की तरह से सजाया गया है जो लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र है. रामायण मंचन को लेकर सोनपुर के सभी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है. कार्यक्रम का लुत्फ उठाने के लिये हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी.

सोनपुर मेला से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- गयाः फ्रांसीसी महिला जेनी पेरे का मनाया गया 79वां जन्मदिन, मम्मी जी के नाम से मशहूर

रामायण मंचन का आयोजन
अधिवक्ता संघ के संस्थापक विश्वनाथ सिंह ने बताया कि यहां हरेक वर्ष रामायण मंचन का आयोजन होता है. इसके माध्यम से लोगों को रामयण की पूरी जानकारी दी जाती है. बता दें कि मौके पर एडीएम, डीआईजी विजय वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी मीरा शर्मा, डीपीआरओ घनश्याम कुमार, अनुमण्डल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय मौजूद थे.

Intro:EXCLUSIVE
लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: मंगलवार को सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला के बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित रामायण मंचन का उद्घाटन कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने किया ।


Body:: सोंनपुर के विश्व प्रसिद्ध मेला के 17 वां दिन" रामायण मंचन " का उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री प्रमोद कुमार ने किया ।इस दौरान मंत्री रमेश ऋषि देव, डीजीपी एवं मंदिर न्यास के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय, सहित चटिया बाबा भी मौजूद थे ।

आज से लेकर 9 दिनों तक चलने वाला" रामायण " को लेकर प्रदेश सरकार जिला प्रशासन और हरिहर नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पिछले कई दिनों से तैयारी में जुटे हुए थे ।

रामायण मंचन में सभी 60 कलाकारों में 40 पुरुष एवं 20 महिला कलाकार हैं। Etv भारत ने इस बाबत पड़ताल किया तो पता चला कि इसमें सभी कलाकार काफी टैलेंटेड, एजुकेटेड, स्कॉलर, प्रोफेशनल, सरकारी, अर्ध सरकारी जॉब में हैं । इसमें से कई कलाकार यहा रामायण मंचन कार्यक्रम में पिछले पांच वर्षों से लगातार आ रहें हैं।

कलाकारों ने Etv भारत से रूबरू होकर रामायण में अपनी भूमिका के चरित्र राम, हनुमान, कौशल्या, सुभद्रा, कैकई, शिव और तुलसी दास ने विस्तार से बताया ।

हरिहर नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं प्रदेश के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने संबोधन में राम का आदर्श के बारे में विस्तार से बताया ।मंदिर के सचिव विजय सिंह ने बताया कि आखिर ये कार्यकर्म लोगों को पसंद क्यों हैं।

जिला प्रशासन के एडीएम, डीआईजी विजय वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी मीरा शर्मा, डीपीआरओ घनश्याम कुमार, अनुमण्डल के एसडीओ शम्भू शरण पांडेय मौजूद थे ।


मालूम हो कि रामायण मंचन कार्यक्रम स्थल को काफी हाईटेक और भव्य बनाया गया था ।उतना ही खूबसूरत पंडाल, सुंदर स्टेज दुल्हन की तरह से सजाया गया था ।जो काफी आकर्षक भी दिखाई दे रहा था ।

रामायण मंचन को लेकर सोंनपुर के सभी क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस की चौकसी काफी बढ़ा दी ग़यी थी ।वही कार्यक्रम को प्रचार प्रसार के लिये ऑटो रिक्शा से शहर के सभी क्षेत्रो में माइकिंग किया गया था ।

दर्शक दीर्घा में दस हजार से कही ज्यादा लोग मौजूद थे ।यहा सभी वर्ग के लोगों को आज भी रामायण भक्ति रामलीला काफी पसंद हैं। अधिवक्ता संघ के संस्थापक विश्वनाथ सिंह ने बताया कि यहा हरेक वर्ष उस कार्यक्रम का सफल आयोजन होता हैं। जिसको देखकर सम्पूर्ण रामायण की जानकारी हो जाती हैं। उन्होंने इसे अद्भुत बताया ।


Conclusion:स्टोरी की शुरुवात
विज़ुअल्स से शुरू हैं।
रामायण का कार्यक्रम शुरू
बाइट: विश्वनाथ सिंह : संस्थापक अधिवक्ता संघ
रामायण मंचन का सभी कलाकार
ओपन PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
बाइट : कलाकार
सबसे पहले, हनुमान, राम, कौशल्या, सुभद्रा, कैकई, भोलेनाथ
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.