ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: शराब तस्करों के खिलाफ दियारा में छापेमारी, 27 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब किया नष्ट

author img

By

Published : May 7, 2023, 10:20 PM IST

वैशाली में शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद विभाग एक्शन में है. खुद दियारा में उत्पाद अधीक्षक शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी की. दियारा में चल रहे 9 देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर हजारों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी
वैशाली में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी

वैशाली में शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी

वैशाली : बिहार के वैशाली में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग ने दियारा में छापेमारी (Raids on liquor smugglers in Vaishali) की. रविवार को खुद दियारा में उत्पाद अधीक्षक शराब तस्करों के खिलाफ मोर्चा संभाला. हालांकि छापेमारी से पहले तस्कर वहां से भाग गये. इस छापेमारी में 9 शराब भट्ठी ध्वस्त किया और 27 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: वैशाली में New Year 2023 पर प्रशासन अलर्ट, सर्च ऑपरेशन के दौरान कई लोग गिरफ्तार


"छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने वाला उपकरण भी जब्त कर लिया गया है. दियारा में उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. उत्पाद विभाग लगातार दियारा क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है. बड़ी संख्या में इन दिनों गिरफ्तारियां भी हुई है. खास तौर से निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है." - विजय शेखर दुबे, उत्पाद अधीक्षक

छापेमारी में ड्रोन का इस्तेमाल: इस छापेमारी में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि छापेमारी करने पहुंची टीम को देख कर शराब कारोबारी फरार हो गए लेकिन शराब कारोबारियों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं उत्पाद अधिक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बनाने वाला उपकरण भी जब्त कर लिया गया है.

शराब कारोबारियों में हड़कंप : दियारा में उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. गंगा और गंडक नदी के दियारा इलाके की भौगोलिक स्थिति ऐसी है जहां से शराब माफियाओं को पूर्णता रोक पाना काफी मुश्किल है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उत्पाद विभाग कब तक माफियाओं पर पूर्णता नकेल कस पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.