ETV Bharat / state

वैशालीः बाजारों में दीपावली की धूम, जमकर खरीदारी कर रहे लोग

author img

By

Published : Oct 27, 2019, 9:39 AM IST

शहर के सुभाष चौक से लेकर गुदरी बाजार और स्टेशन रोड सहित कई इलाकों के चौक चौराहों पर काफी-चहल पहल देखने को मिली. लोगों ने घर में पूजा-पाठ के लिए लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ती खरीदी. वहीं, इस खास मौके पर मिठाई और बच्चों के लिए पटाखा खरीदना भी नहीं भूले.

दीपावली की धूम

वैशाली­: देशभर में आज दीपावली का त्‍यौहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. दीपावली को लेकर लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में निकल पड़े हैं. जिले में भी दीपावली की धूम देखने को मिल रही है. त्यौहार को लेकर बाजारों में दूसरे दिन भी खूब खरीदारी हुई. इस मौके पर लोग अपने जरूरतों के हिसाब से खरीददारी करते हुए दिखाई दिए.

लोगों ने की खरीददारी

इस अवसर पर शहर के सुभाष चौक से लेकर गुदरी बाजार और स्टेशन रोड सहित कई इलाकों के चौक चौराहों पर काफी-चहल पहल देखने को मिली. वहीं, काफी संख्या में लोग बाजार में खरीददारी करते दिखाई दिए. लोगों ने घर में पूजा-पाठ के लिए लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ती खरीदी. वहीं, इस खास मौके पर मिठाई और बच्चों के लिए पटाखा खरीदना भी नहीं भूले.

vaishali
बाजारों में रही रौनक

इन सामग्रियों की रही मांग

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दीपावली को लेकर मुख्य तौर पर खरीददारी होने वाले सामग्रियां की मांग रही. इसमें मूडी, लावा, बताशा, लड्डू सहीत कई प्रकार की मिठाईयां, मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति, फूल-माला, सिंदूर, भोग लगाने के लिये बूंदी और बेसन के लड्डू के साथ ही साज-सजावट सामग्रियों की मांग रही. खरीददारी करते समय लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.

vaishali
मूर्तियां

पुलिस प्रशासन सतर्क

जिला पुलिस प्रशासन की ओर से त्योहार के मौके पर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रही. पुलिस असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए सादे ड्रेस में शहर के सभी चौक-चौराहों पर गश्त करते नजर आए. वहीं, शराब की खेप जगह-जगह पहुंचाने वाले सरगनाओं पर भी पुलिस की विशेष नजर है. दीपावली के बाद चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, छठ जैसे त्योहार शुरू होने वाले हैं. इसको लेकर पुलिस कप्तान की ओर से शहर में सुरक्षा को लेकर दिशा- निर्देश दिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट
Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

वैशाली जिले में दीपावली को लेकर बाजारों में दूसरे दिन भी खूब खरीदारी हुई । इस बाबत हाजीपुर के सुभाष चौक, राजेन्द्र चौक, गांधी चौक, गुदरी बाजार, स्टेशन रोड सहित कई कई इलाकों के चौक चौराहों पर काफी चहल- पहल देखी गई । जिला प्रशासन द्वारा भी शहर के सभी क्षेत्रों में पुलिस की गतिविधियां देखी गई ।


Body:दीपावली को लेकर वैशाली जिले भर के सभी बाजारों में देर रात तक लोगों द्वारा खरीदारी करते हुए देखा गया । इस बाबत जिला के डीएम उदिता सिंह और एसपी ने विधि व्यवस्था को लेकर स्पष्ट दिशा - निर्देश दिया था ।इसको लेकर जिला के मुख्यालय हाजीपुर शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर पुलिस की गतिविधियां तेज कर दी गई थी । इससे लोगों ने परिवार के साथ खूब खरीदारी करते देखें गए ।

दीपावली त्यौहार को लेकर बीते दिन शुक्रवार को लाखों की खरीदारी होने ली अनुमान हैं। वही करोड़ो की वाहन, ज्वेलरी की भी खरीदारी की बात हैं ।

वही दूसरे दिन शनिवार को भी हाजीपुर के प्रमुख चौक- चौराहों पर दीपावली को लेकर मुख्य तौर पर खरीदारी होने वाले सामग्रियां प्रमुख थी : मूडी, लावा, बताशा, लड्डू, अन्य कई मिठाईयां, माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति , इनके लिये बिछाने और ओढ़ने वाला पूजा की कपड़ा , दोनों देवी देवता के लिये माला, पुष्प, माला, सिंदूर, भोग लगाने के लिये बूंदी, बेसन की लड्डू, साज:-सजावट की समान सहित कई जरूरी चीजें की भी खरीदारी की गई ।




Conclusion:इस बार रविवार को दिवाली होने के चलते शहर के बाहर रहने वाले भी अपने परिवार के साथ खूब इंजॉय करते हुए देखे गए ।
मालूम हो कि जिला पुलिस प्रशासन द्वारा इस त्योहार में असामाजिक तत्त्वों पर सादी ड्रेस में शहर के सभी चौक- चौरहो तैनात रहेगी ।

पुलिस जुआरियों पर शिकंजा कसने के लिये भी कई रणनीति बनाई हुई हैं। वहीं शराब की खेप जगह जगह पहुचाने के लिये ऐसे सरगनाओं पर भी पुलिस विशेष नजर रखने का कार्य करेंगी ।
दीपावली के बाद चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, छठ जैसे त्योहार शुरू होने वाले हैं ।इसको लेकर जिला पुलिस कप्तान ने भी निर्देश दिए है ।लोगों की सुरक्षा की लिहाजा से बात करें तो इसके लिये पुलिस काफी सक्रिय थी । वही लहेरिया कट चलाने वाले बाइकर्स को धर -पकड़ अभी से होना शुरू हो गया हैं।

स्टोरी विजुअल्स से स्टार्ट हैं।
नोट : इसे विओ कराने से स्टोरी अच्छी हो जाएगी ।मेरा आवाज फसा हुआ था ।

ओपन: PTC, संवाददाता, राजीव , वैशाली ।
बाईट्स: दुकानदार । मिठाई और मूर्ति वाला
बाईट्स: ग्राहक, महिला, पुरूष

CLOSE PTC, संवाददाता, राजीव कुमार श्रीवास्तवा, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.