ETV Bharat / state

एक हफ्ते में बढ़ी ऑक्सीजन की मांग, कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच ईटीवी भारत का लेट नाइट ऑक्सीजन का रियलिटी चेक

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 1:29 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमित (Corona Infected Patients in Bihar) मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि सरकार के सतर्कता बरतते हुए कई तरह पाबंदियां लगायी हैं, शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है लेकिन संक्रमितों की संख्या में काफी उछाल देखा जा रहा है. इसी बीच देखा गया है कि ऑक्सीजन की मांग में भी एकाएक बढ़ोतरी देखी जा रही है. ईटीवी भारत में ऑक्सीजन दुकानों का रियलिटी चेक किया. पढ़ें विशेष रिपोर्ट.

oxygen
oxygen

वैशाली: कोरोना संक्रमण बीते एक हफ्ते में बिहार में ऑक्सीजन की मांग (Oxygen demand in Bihar) बढ़ गई है. कोरोना के प्रथम और द्वितीय लहर में सबसे ज्यादा मारामारी ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए रही. इसको लेकर कई तरह की बातें भी सामने आती रहीं. यही कारण है कि कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आहट के बीच ईटीवी भारत ने लेट नाइट ऑक्सीजन दुकानों का रियलिटी चेक किया.

ये भी पढ़ें: JDU के साथ नदीकियां बढ़ाने को बेचैन RJD! क्या कर पाएगी सियासी 'खेला'?

बिहार के अन्य जिलों की तरह वैशाली में भी कोरोना की तीसरी लहर की आहट तेज हो रही है. कोविड-19 संक्रमितों के मिलने का सिलसिला (rising corona infection) जारी है. जिले के एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जाहिर है कोरोना की तीसरी लहर अगर रफ्तार पकड़ती है तो इसमें एक बार फिर ऑक्सीजन की बड़ी मात्रा में जरूरत होगी. इससे पहले के कोविड-19 के दोनों लहरों में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन को लेकर समस्या देखी गयी थी.

देखें रिपोर्ट

कई जगहों से ऑक्सीजन ब्लैक करने, ऑक्सीजन को संग्रहित करने और ऑक्सीजन की कमी के आरोप लगते रहे थे. यही कारण है ईटीवी भारत ने ऑक्सीजन दुकान का लेट नाइट रियलिटी चेक किया. इस क्रम में हम हाजीपुर के मड़ाई चौक स्थित एक निजी ऑक्सीजन सिलेंडर दुकान पर पहुंचे. जहां दुकान के संचालक अनूप कुशवाहा ने बताया कि बीते 1 हफ्ते से ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई है. यहां 24 घंटे सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के साथ एंबुलेंस में ऑक्सीजन की सप्लाई भी होती है.

पिछले कुछ दिनों से देर रात को दो से तीन एंबुलेंस ऑक्सीजन लेने आती हैं. वहीं 2 दिनों पहले एक कोविड-19 को लेकर के भी गाड़ी ऑक्सीजन लेने आई थी. अनूप कुशवाहा ने आगे बताया कि इन दिनों ऑक्सीजन का सेल बढ़ गया है. कुछ लोग घबराकर भी स्टॉक करते हैं. हालांकि ऑक्सीजन लेने के लिए आधार कार्ड और डॉक्टर का पर्चा अनिवार्य है. अगर कोई मरीज आता है तो उसको ऑक्सीजन दे दिया जाता है. 140 प्वाइंट गैस प्रेशर वाले ऑक्सीजन की कीमत 100 रुपये है. ज्यादातर खाली सिलेंडर के बदले ऑक्सीजन भर के सिलेंडर दे दिया जाता है. अनूप कुशवाहा ने जानकारी दी कि पिछली बार इस मामले में सरकार की ओर से एक मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई थी.

ऑक्सीजन सिलेंडर विक्रेता की मानें बीते 1 हफ्ते से ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग वैशाली जिले में बढ़ गई है. निश्चित तौर पर यह संकेत दे रही है कि हम सभी को सावधान रहने की सख्त जरूरत है क्योंकि को कोरोना से बचाव का सबसे बेहतरीन जरिया सावधानी ही है.

ये भी पढ़ें: Corona Crisis in Bihar: सात फेरों पर लगा कोरोना का ग्रहण, कैंसिल होने लगी शादियों की बुकिंग

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 9, 2022, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.