ETV Bharat / state

सचिन मॉब लिंचिंग मामले में वैशाली से एक और आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:38 AM IST

रांची में सात मार्च को हुई मॉब लिंचिंग में सचिन नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच के बाद सोमवार को बिहार के वैशाली से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

sachin mob lynching case
sachin mob lynching case

रांची/ वैशालीः राजधानी के अपर बाजार के नील रतन स्ट्रीट में सचिन नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में बिहार के वैशाली से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम हरेंद्र राय है, जिसे आज मंगलवार को जेल भेजा जाएगा. वहीं इस मामले में नामजद आरोपियों और मुख्य साजिशकर्ता मनोज साव की तलाश में गिरिडीह में छापेमारी की गई. हालांकि छापेमारी में वह नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें- DM ने दुकानों में मास्क जांच के दिए आदेश, कहा- लापरवाही पर सील होगी दुकानें

मनोज है मुख्य आरोपी
मनोज को ही घटना का मुख्य साजिशकर्ता माना गया है. बीते सात मार्च को सचिन पर ट्रक चोरी का आरोप लगाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में अपर बाजार नउवाटोली के रहने वाले सचिन की मां मुन्नी देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इसमें बताया गया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रविवार सात मार्च को ट्रक चाेरी के आरोप में उनके बेटे को उठा लिया गया है. इसके साथ ही ट्रक के बारे में नहीं बताने पर मारपीट की जा रही है. वहीं सचिन को मारकर कुएं में डालने की धमकी भी दी गई थी.

बदल दिए गए अनुसंधानकर्ता
मामले में इंद्रजीत, अलखदेव राय उर्फ आलोक, गाड़ी मालिक मनोज साव, सत्येंद्र राय सहित 30 से 40 लोगों को आरोपी बनाया है. इस घटना के बाद कोतवाली थाने का घेराव कर परिजनों ने खूब हंगामा किया था. मामले में केस के अनुसंधानकर्ता भी बदल दिए गए हैं. केस का अनुसंधान अब इंस्पेक्टर असीत कुमार मोदी कर रहे हैं.

सदन तक गूंजा था मामला
रांची शहर के बीचों बीच हुई इस वारदात के बाद मामले को लेकर विधानसभा सत्र में भी जमकर हंगामा हुआ था. इस मामले में रांची के सीनियर एसपी ने कोतवाली थाने के तीन अधिकारियों को मामले में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित भी किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.