ETV Bharat / state

Vaishali News: गुजर रहा था तेजस्वी यादव का काफिला.. लोग लगा रहे थे मोदी जिंदाबाद.. जय श्री राम के नारे

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 9:45 PM IST

राघोपुर में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करने पहुंचे तेजस्वी यादव को लोगों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. उनके काफिले के सामने ही लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए. नारे लगाने वालों में ज्यादातर युवा वर्ग के लोग थे. पढ़ें, पूरी खबर.

Vaishali News
Vaishali News

राघोपुर में तेजस्वी के कार्यक्रम में हंगामा.

वैशाली: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर में उनके कार्यक्रम के दौरान हंगामा हुआ. राघोपुर की जनता ने तेजस्वी यादव के सामने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जय श्री राम और बागेश्वर वाले बाबा के नारे लगाए. लोगों ने तेजस्वी यादव के काफिले के सामने खूब हो हल्ला किया. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में विरोध और हंगामे का वीडियो सामने आया है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग तेजस्वी विरोधी नारे लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : डैमेज कंट्रोल के लिए रत्नेश सदा का होगा शपथग्रहण, कांग्रेस को नहीं मिल रही तबज्जो

तेजस्वी के काफिले के पास लगे नारेः वीडियो में साफ दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग तो मोदी मोदी के नारे लगा रहे हैं. उस वक्त तेजस्वी यादव का काफिला उद्घाटन करने के बाद लौट रहा था. इस दौरान मोदी जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद, बागेश्वर बाबा की जय और जय श्रीराम के नारे लगातार लगते रहे. भीड़ में बड़ी संख्या में युवा वर्ग के लोग थे. वे तेजस्वी के काफिले का पास ही मोदी और भाजपा के समर्थन में नारे लगा रहे थे.

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का हुआ उद्घाटनः बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव अपने चुनाव क्षेत्र राघोपुर के चेचर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. 2008 ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का चेचर गांव में शिलान्यास किया गया था. जिसके बाद आज उद्घाटन करने तेजस्वी यादव पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस प्लांट से लगभग 3 प्रखंडों को हाजीपुर सहित गंगाजल का शुद्ध पेयजल मिल पाएगा.

नाराजगी का कारण का नहीं चला पताः जहां अपने ही क्षेत्र में तेजस्वी यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. क्षेत्र के जनता बेहद नाराज दिखे. हालांकि यह नाराजगी किन वजहों से थी इसका पता नहीं चल सका. लेकिन, नारेबाजी कर रहे युवा तेजस्वी से खासे नाराज दिख रहे थे. इस दौरान कोई भी अधिकारी या पार्टी ने नेता इन युवाओं से बात करने नहीं पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.