ETV Bharat / state

आरजेडी विधायक ने किया वैशाली में अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं होने पर जताई नाराजगी

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 8:54 PM IST

कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona) को देखते हुए महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन लगातार अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. इस क्रम में वो सोमवार को जिले के अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां व्यवस्था में कमी को देखकर वो भड़क गए.

वैशाली में अनुमंडल अस्पताल का निरिक्षण
वैशाली में अनुमंडल अस्पताल का निरिक्षण

वैशालीः बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) काफी तेजी से फैल रहा है. वैशाली में भी कोरोना की तीसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसे लेकर वैशाली के महुआ प्रखंड के अनुमंडल अस्पताल का आरजेडी विधायक मुकेश रोशन (MLA Mukesh Roshan inspected hospital In vaishali) ने दौरा किया. जहां व्यवस्था में कमी को देखकर उन्होंने अस्पताल कर्मियों को फटकार लगाई. साथ ही बिहार सरकार पर भी निशाना साधा.

इसे भी पढ़ें- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव

जिले में बढ़ रहे कोरना संक्रमण के बीच तैयारी का जायजा लेने के लिए महुआ से आरजेडी विधायक मुकेश रोशन महुआ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही वहां लगे ऑक्सीजन प्लांट को भी देखने गए. इस दौरान अस्पताल में गंदगी और व्याप्त अव्यवस्था को देखकर विधायक भड़क गए और अस्पताल परिसर में मौजूद कर्मचारियों की जमकर क्लास लगाई.

देखें वीडियो

अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं होने पर महुआ विधायक ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. न तो ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहा है और ना ही अस्पताल में इलाज के लिए सामान है. यहां पर डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ की कमी है. वो सब व्यवस्था होनी चाहिए.

विधायक ने आगे कहा कि ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत प्रधानमंत्री ने 7 अक्टूबर को की थी. लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज तक वह चालू नहीं हो पाया. वह गैस की सप्लाई नहीं कर पा रहा है. करोड़ों रुपया लगाकर हर अनुमंडल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था. लेकिन उसको चलाने के लिए कोई टेक्नीशियन भी नहीं है. उन्हेंने स्वास्थकर्मियों को इन सभी कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें- पटना में अनकंट्रोल हुआ कोरोना.. रफ्तार ऐसी कि दो दिन में डबल हो जा रहे मरीज

बता दें कि बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले नए कोरोना संक्रमितों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 20 हजार 938 हो गया है. ये अलग बात है कि रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक रोज मिलने वाले मरीजों में थोड़ी कमी आई है. रविवार को 5022 मरीज मिले हैं, जो ताजा अपडेट के मुताबिक 285 ज्यादा हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.