ETV Bharat / state

Minister Sameer Mahaseth: उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने पीएम मोदी से की मिन्नतें...बोले- कर दीजिए ये काम...

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 5:39 PM IST

बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने पीएम मोदी से आरजू और विनती की है. उन्होंने कहा कि लेदर और टेक्सटाइल के लिए प्रधानमंत्री ने अट्ठारह सौ और 22 सौ एकड़ जमीन बिहार में रखवा रखा है. हम उनसे आरजू करते हैं विनती करते हैं कि बिहार के साथ अन्याय मत कीजिए. यह उद्योग लगने से यहां एक लाख रोजगार मिलेगा.

Industry Minister Sameer Mahaseth
Industry Minister Sameer Mahaseth

उद्योग मंत्री समीर महासेठ

वैशाली: हाजीपुर स्थित अंजानपीर चौक पर एक मल्टी स्टोर दुकान का उद्घाटन करने बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में ढेर सारी योजनाएं हैं लेकिन हम भारत सरकार का विरोध नहीं करना चाहते हैं. लेदर कलस्टर और टेक्सटाइल कलस्टर देने का वादा करके जमीन रखवा ली गई है. बिहार इसका इंतजार कर रहा है.

पढ़ें- Bihar Crime Graph: 'बिहार के बदनाम कर रही BJP', नित्यानंद राय की रिपोर्ट पर समीर महासेठ ने साधा निशाना

समीर महासेठ ने पीएम मोदी से की अपील: समीर महासेठ ने कहा कि 18 सौ और 22 सौ एकड़ जमीन बिहार में पीएम मोदी ने रखवा रखा है जो उनके अप्रूवल का इंतजार कर रहा है. ऐसे में अगर प्रधानमंत्री चाहे तो बिहार में एक लाख लोगों को रोजगार मिल सकता है. इतना ही नहीं समीर महासेठ ने भारतीय जनता पार्टी के तमाम एमपी से भी अपील की है कि वह भी प्रधानमंत्री से बिहार में उद्योग लगाने के लिए सहमति प्राप्त करें क्योंकि यहां जमीन रखी हुई है. समीर महासेठ ने यह भी कहा कि एमपी के चुनाव में फिर से वोट मांगने आना है इसलिए उन्हें बिहार के बारे में सोचना चाहिए.

"हमने इसके लिए काफी प्रयास किया, चिट्ठी भी लिखी है. अब हम दिल्ली जाकर विभागीय स्तर पर बात भी करेंगे. पिछली सरकार में लेदर और टेक्सटाइल के लिए योजना बनी थी जिसके तहत बिहार सरकार ने अट्ठारह सौ और 22 सौ एकड़ जमीन रख छोड़ी है."-समीर महासेठ, उद्योग मंत्री, बिहार

लोगों से भी उद्योग मंत्री ने की बड़ी अपील: इसके अलावा समीर महासेठ ने लोगों से अपील की है कि बिहार में निर्मित चीजों का उपयोग करें. जिससे उसका अंश यहां के लोगों को फायदा पहुंचा सके और साथ ही दुकानदारों से भी अपील की है कि वह अपने डिस्प्ले में बिहार में बनी चीजों को ज्यादा दिखाएं जिससे उसकी बिक्री हो सके. पिछली सरकार में उद्योग मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन ने लेदर और टेक्सटाइल उद्योग बिहार में लाने की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार इसकी तैयारी में लगी हुई है. लेकिन इसी बीच एनडीए गठबंधन की सरकार टूट गई और महागठबंधन की सरकार बन गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.